Advertisment

Relationship Tips: रिश्ते में उम्र का अंतर होने से क्या कोई फर्क पड़ता है?

रिलेशनशिप में उम्र का बहुत बड़ा महत्व है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि रिलेशनशिप में उम्र गैप्स ज्यादा नहीं होना चाहिए क्योंकि हमारे आसपास ऐसे बहुत सारे कपल हैं जिनकी उम्र में 8 से 10 साल का गैप ही होता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Deep Relationship

File Image

रिलेशनशिप में उम्र का बहुत बड़ा महत्व है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि रिलेशनशिप में उम्र गैप्स ज्यादा नहीं होना चाहिए क्योंकि हमारे आसपास ऐसे बहुत सारे कपल हैं जिनकी उम्र में 8 से 10 साल का गैप ही होता है लेकिन इससे उनके रिश्ते के ऊपर कोई असर नहीं पड़ता। यह आपकी समझदारी पर निर्भर करता है। जब आप किसी रिलेशनशिप में होते हैं तब उम्र देखकर रिस्पेक्ट नहीं दी जाती है। दोनों पार्टनर एक-दूसरे से सम्मान की अपेक्षा करते हैं और चाहते हैं कि उन्हें रिश्ते में वैल्यू मिले। चलिए जानते हैं की उम्र का रिलेशनशिप में कितना महत्व है?

Advertisment

रिश्ते में उम्र का अंतर होने से क्या कोई फर्क पड़ता है?

रिलेशनशिप में उम्र का अंतर के कारण बहुत सारी समस्याएं आ सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि ऐसे रिश्ते सक्सेसफुल नहीं होते हैं। उम्र में अंतर होने के कारण सोच में फर्क आ सकता है और जेनरेशन गैप भी हो सकता है। जब दोनों की सोच हर चीज को लेकर अलग हो जाएगी तो रिश्ते में रहना मुश्किल हो जाता है क्योंकि आपके विचार अलग हो जाते हैं। आपका आसपास की चीजों को देखने का नजरिया अलग हो सकता है जिसके कारण रिश्ते में टकराव होना शुरू हो सकता है। यह एक सबसे बड़ा पॉइंट है जब रिश्ते में उम्र की बात आती है।

समाज का दोगलापन

Advertisment

यहां पर समाज का एक और दोगलापन दिखाई देता है। जब रिश्ते में मेल पार्टनर की उम्र फीमेल पार्टनर की उम्र से ज्यादा होती है तो उसे रिश्ते को बहुत ही अच्छी नजर से देखा जाता है लेकिन वहीं पर अगर रिश्ते में महिला की उम्र अपने मेल पार्टनर से ज्यादा हो जाए तो सामाजिक दबाव बनने लग जाता है और रिश्ते को नकारात्मक नजरिया से देखा जाता है। यह समाज का दोगलापन है। जब बात औरतों की आती है तो उन्हें हमेशा ही जज किया जाता है। ऐसा भी समझा जाता है कि ऐसे रिश्ते सफल नहीं होते हैं।

मैच्योरिटी में अंतर

रिश्ते में अगर उम्र का अंतर ज्यादा हो जाता है तो लाइफस्टाइल में भी अंतर होने लग जाता है। इसके साथ ही आपके फाइनेंशियल स्टेटस में भी डिफरेंस हो सकता है। आपका हेल्थ स्टेटस भी एक-दूसरे से अलग हो सकता है। अगर एक पार्टनर की उम्र दूसरे पार्टनर से बहुत कम है तो ऐसे में मैच्योरिटी के बीच में भी फर्क आ सकता है तो इसलिए आपको इन सब चीजों को ध्यान में रखना चाहिए और रिश्ते में इसके प्रभावों को जरूर समझना चाहिए।

Advertisment

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि अगर रिश्ते में उम्र का अंतर हो जाए तो रिश्ता सफल नहीं होता है। यह आप पर निर्भर करता है कि रिश्ते में आप कैसे पेश आते हैं। इसलिए हमेशा ही अपने फैसले के लेते समय इन सभी चैलेंज को ध्यान में रखें और इस हिसाब से पार्टनर के साथ पेश आएं। अगर आप पार्टनर को अच्छी तरह समझते हैं और उनकी चॉइस की रिस्पेक्ट करते हैं तो आपके बीच में कभी भी टकराव नहीं आ सकता है। इसके साथ ही आप दोनों को रिश्ते में पर्सनल स्पेस देनी चाहिए ताकि आप इंडिविजुअल ग्रोथ कर सके। इससे आपके रिश्ते में उम्र का अंतर होने के बावजूद भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

good relationship tips relationship tips Healthy Relationship Tips Modern Rishte Aur Ladkiyan
Advertisment