Gen Z Dating Terms: क्या रिश्तों का मतलब समय के साथ बदलता जा रहा है?

इंटरनेट की दुनिया से आने वाले नई पीढ़ी के लोगों को Gen Z कहा जाता है। यह पीढ़ी जितनी क्रिएटिव और अपडेटेड है, उतनी ही नए और अपडेटेड हैं Relationship Terms

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Gen Z Relationship

Credit: (Freepik)

Is The Meaning Of Relationship Changing With Time? क्या आपने कभी सोचा है कि रिश्तों के मतलब नई पीढ़ी के लिए कितने बदल चुके हैं? पुराने जमाने में सीधे साढ़े तरीकों से रिश्ते निभाए जाते थे। जहां दो लोग मिलते थे, उन्हें प्यार होता था और फिर वो शादी करके साथ जीवन बिताते थे। जहां बातों से ज्यादा आंखों से कहा और समझा जाता था, टैक्स्ट मैसेज के सीन होने का नहीं बल्कि खत के पहुंचने और जवाब में दूसरे खत के आने का इंतजार होता था। वो रिश्ता सब्र, सम्मान, प्रेम और एहसासों के धागों से बंधा होता था। लेकिन आज के दौर में प्रेमी और प्रेमिका की जगह गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ने ले की है और खत को बदल दिया है इंटरनेट और चैटिंग से। जिसमें युवाओं और युवतियों के अपने ट्रेंड्स हैं और उनमें से ही एक है रिलेशनशिप ट्रेंड। इस रिलेशनशिप ट्रेंड में हमारी Gen Z ने रिश्तों को एक नई परिभाषा दी है जो पुरानी प्रेम की परिभाषा से कतई मेल नहीं खाती। आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही रिलेशनशिप टर्म्स जो Gen Z की डिक्शनरी में ट्रेंड करती हैं।

Advertisment

Gen Z के रिलेशनशिप टर्म्स 

1. Situationship 

पहले दो लोग या तो रिलेशनशिप में होते थे या नहीं लेकिन आज की पीढ़ी में ऐसा नहीं है। Situationship  एक ऐसी रिलेशनशिप कंडीशन है जिसमें दो लोगों के बीच रोमांस और शारीरिक संबंध तो हैं लेकिन वो एक दूसरे के साथ गंभीर रिलेशनशिप में नहीं हैं जज्बाती तौर पर जुड़े नहीं हैं। इसमें वो दो लोग एकसाथ समय व्यतीत करते हैं पर अपने रिश्ते के लिए स्पष्ट नहीं हैं और कभी भी आराम से अलग हो सकते हैं। वो बस एक सिचुएशनशिप में हैं।

Advertisment

2. Benching 

रिलेशनशिप में बेंचिंग का अर्थ है किसी को बैकअप ऑप्शन के तौर पर लेकर चलना। इसमें सामने वाला/वाली आपको पसंद तो करते हैं लेकिन वो आपको पूरी तरह अपनी जिंदगी में शामिल नहीं करते। जब भी उन्हें जज्बाती तौर पर या अकेलेपन में आपकी जरूरत होगी, वो अपनी आवश्यकता के अनुसार आपको समय देते हैं। वो अपने पार्टनर से आम तौर पर कॉल्स और टैक्स्ट पर बातें करेंगे लेकिन अगर पार्टनर अगर सामने वाला ज्यादा सीरियस होगा या रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहेगा, वो उसे बीच में छोड़ देंगे।

3. Cuffing Season 

Advertisment

कफ़िंग सीजन को हम सीजनल डेटिंग या अफेयर भी कह सकते हैं जो कि सर्दियों के मौसम में रिलेशनशिप में आने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक ट्रेंड है। सर्दियों में लोग ज्यादा समय घर पर अकेले होते हैं, जिस दौरान दो लोग एक दूसरे से रिश्ता बनाते हैं और यह रिश्ता केवल सर्दियों के सीजन तक चलता है। जैसे ही सर्दियां खत्म होती हैं, वो लोग अलग हो जाते हैं। कफ़िंग सीजन आमतौर पर अक्टूबर से फरवरी तक होता है।

4. Breadcrumbing 

ब्रेडक्रंबिंग में दो लोगों में से कोई एक रिश्ते में पूरी तरह शामिल होने की जगह केवल आपमें इंटरेस्ट दिखाने की कोशिश करके सिर्फ थोड़ी-बहुत अटेंशन देता है। इसे उम्मीदों का एक झूठा जाल भी कहा जा सकता है जहां शायद कोई एक उन इशारों या अटेंशन को गंभीरता से लेकर प्यार के सपने देखने लगता है तो वहीं दूसरा शख्स उसको पूरी तरह अपनाने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता। 

Advertisment

5. Ghosting 

कैसा हो अगर आप किसी से रोजाना बात करें, उसे अपनी जिंदगी की सब कहानियां सुना दें, अपने जज्बातों, अपने सपनों को सांझा करें और एक दिन अचानक वो शख्स गायब हो जाए? जी हां! इसी का नाम घोस्टिंग है। इंटरनेट की दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला और मानसिक स्थिति को खराब कर देने वाला ट्रेंड घोस्टिंग को कहा जा सकता है जिसमें कोई इंसान आपसे रिश्ता खत्म करके या कुछ कहकर नहीं जाता बल्कि चुपचाप आपसे दूर हो जाता है और दूसरा इंसान केवल सोचता रह जाता है कि ये क्या हुआ! 

तो यह थे Gen Z के कुछ ट्रेंडिंग डेटिंग टर्म्स जिनके अपनी ही नई परिभाषाएं और कंडीशंस हैं जो प्यार और रिश्तों के मायनों को भी बदल देती हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि ये बदलाव बुरे हों या अच्छे ही हों। इसपर सभी के अपने विचार हो सकते हैं।कोई कम उम्र प्रेमियों की नासमझी की तरह देखता है तो कोई इन्हें एक सही जीवन साथी चुनने तक का एक सफर कह सकता है।

relationship Internet Gen-Z Couples Situationship Benching Cuffing Gen-z Dating Term