Advertisment

Porn Paradox: क्या पोर्न देखने से आपका रिश्ता प्रभावित हो सकता है?

पोर्न एक ऐसा विषय है जिसके बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती है। यह आज भी हमारे समाज में एक टैबू टॉपिक है। हर व्यक्ति के पोर्न को लेकर अलग-अलग विचार हैं-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Porn

File Image

Is Watching Porn Devalue Your Relationship? पोर्न एक ऐसा विषय है जिसके बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती है। यह आज भी हमारे समाज में एक टैबू टॉपिक है। हर व्यक्ति के पोर्न को लेकर अलग-अलग विचार हैं जैसे कुछ के लिए पॉर्न अच्छा है और बहुत सारे लोग इसके बारे में सकारात्मक विचार नहीं रखते हैं। हमारे आसपास ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पोर्न को सुनते, देखते और पढ़ते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इसके साथ ही अगर आप इसे देखना पसंद नहीं करते तो भी कुछ गलत नहीं है। यह आपकी पर्सनल चॉइस है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि क्या पोर्न देखने से रिश्ते की वैल्यू कम हो जाती है?

Advertisment

क्या पोर्न देखने से आपका रिश्ता प्रभावित हो सकता है?

सिंगल लाइफ में पोर्न देखने से किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं हो सकती है। यह आपकी पर्सनल चॉइस है लेकिन रिलेशनशिप में आने के बाद आपके पोर्न देखने से पार्टनर को प्रॉब्लम हो सकती है। पार्टनर के दिमाग में ऐसी बातें आ सकती हैं कि शायद वो आपको शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पा रहा है या फिर उसमें कोई कमी है। इसलिए आप पोर्न देख रहे हैं। पार्टनर को यह भी लग सकता है कि आप चीटिंग कर रहे हैं और वह खुद को पोर्न के साथ कंपेयर कर सकता है। उसको लगता है कि वह वैसे नहीं जैसा पोर्न में दिखाया जा रहा है। 

नई चीजें एक्सप्लोर कर सकते हैं

Advertisment

यहां पर आपको अपनी सोच को खुला रखने की जरूरत है। ऐसा भी हो सकता है कि अगर आपका पार्टनर पोर्न देख रहा है तो आप भी उनके साथ देख सकते हैं। ऐसे आपको अपने बारे में भी बहुत सारी चीजें पता चल जाएंगी। कई बार हम कुछ चीजों को एक्सप्लोर ही नहीं करते हैं जिन्हें हम पोर्न देखने के बाद कर सकते हैं। इसके साथ ही पोर्न देखकर हमें अराउजल भी होता है जिसके कारण आपकी सेक्स लाइफ मजेदार बन सकती है लेकिन पोर्न समस्या तब बन जाता है जब आपको हर समय हर बार अराउजल के लिए पोर्न की ही जरूरत होती है। पोर्न वास्तविकता नहीं बल्कि फैंटेसी है।

खुलकर बातचीत

इसके साथ ही आप पार्टनर के साथ इस बारे में बात करें कि आपको पोर्न देखते समय कैसा फील होता है। आप उनके साथ शेयर कर सकते हैं कि आपको अच्छा नहीं लगता है।  आपको लगता है कि शायद आप अपने पार्टनर के लिए पर्याप्त नहीं है। इन बातों से करने से आपके रिश्ते में कोई कंफ्यूजन नहीं रहेगी और पार्टनर को भी समझ आ जाएगा कि कैसे उनकी एक्टिविटी से दूसरा पार्टनर भी प्रभावित हो सकता है। जब तक आप रिलेशनशिप में खुलकर बातचीत नहीं करेंगे और अपने कंसर्न पार्टनर को नहीं बताएंगे तो इससे आपके बीच में दूरियां ही आएगी। इसलिए ऐसा मत सोचें कि रिश्ते में अगर पार्टनर पोर्न देख रहा है तो यह गलत है या फिर आपमें कोई कमी है।

pornography porn Myths About Porn Pornographic Content FAQs About Porn
Advertisment