Advertisment

Relationship Tips: इन टिप्स से जानें आपका पार्टनर है मतलबी

रिलेशनशिप: कुछ लोग सिर्फ अपने मतलब को पूरा करने के लिए साथ रहते हैं। प्यार करने वाला पार्टनर केयर करता है, अच्छा व्यवहार करता है और खुश भी रखता है लेकिन मतलबी लोग ऐसा नही करते हैं। इस ब्लॉग के टिप्स से जानिए कि आपका पार्टनर प्यार करता है या मतलबी है।

author-image
Priya Singh
New Update
Relationship Tips(News18Hindi).

Know From These Tips That Your Partner Is Mean (Image Credit - News18Hindi)

Relationship Tips: जब कोई दो लोग रिलेशनशिप में होते हैं तो उन्हें कई बार अपने पार्टनर के साथ कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वे इस बात से अनजान होते हैं कि उनका पार्टनर उनसे प्यार करता है या नहीं। वे अक्सर अपने पार्टनर की आदतों को अपनाते जाते हैं वहीं दूसरी तरफ यदि पार्टनर को प्यार नही होता है तो वह अपनी मन मर्जी करता रहता है। इससे एक व्यक्ति की मेंटल हेल्थ पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। लोगों का यह जानना बहुत जरूरी होता है कि वे जिस व्यक्ति के साथ रह रहे हैं वह प्यार करता है या फिर मतलब के लिए उनके साथ है। कुछ लोग सिर्फ अपने मतलब को पूरा करने के लिए साथ रहते हैं। प्यार करने वाला पार्टनर केयर करता है, अच्छा व्यवहार करता है और खुश भी रखता है लेकिन मतलबी लोग ऐसा नही करते हैं। इस टिप्स से जानिए कि आपका पार्टनर प्यार करता है या मतलबी है। 

Advertisment

इस टिप्स से जानिए की क्या आपका पार्टनर है मतलबी 

1. वर्बल अब्यूज करना 

अगर आपका पार्टनर अक्सर आपको इन्सल्ट करता है, आपका अपमान करता है, या आपके लिए अब्यूजिव लैंग्वेज का इस्तेमाल करता है, तो यह बुरे व्यवहार का संकेत हो सकता है। इसमें आपका नाम पुकारना, मज़ाक उड़ाना या लगातार आपको दोषी ठहराना शामिल है।

Advertisment

2. रुक-रुक कर दया दिखाना 

कभी-कभी एक मतलबी पार्टनर आपके साथ दयालुता या प्यार दिखा सकता है, लेकिन इसके बाद अक्सर क्रूरता या चालाकी का करता है। व्यवहार का यह चक्र आपको इमोशनली बिजी रख सकता है और साथ ही यह भ्रम भी पैदा कर सकता है कि आपका पार्टनर सही है।

3. फिजिकल और सेक्सुअल अग्रेसन 

Advertisment

किसी भी प्रकार की फिजकल या सेक्सुअल अग्रेसन एक सीरियस वार्निंग है। इसमें फिज्कल वायलेंस, धमकियाँ, फोर्स्ड सेक्स या किसी अन्य प्रकार का गैर-सहमति वाला व्यवहार शामिल है। यदि आप ऐसा अनुभव कर रही हैं तो तुरंत किसी की हेल्प लेना जरूरी है।

4. गैसलाइटिंग करना 

मतलबी व्यक्ति गैसलाइटिंग में संलग्न हो सकते हैं, जहां वे आपको खुद पर संदेह करने या आपकी विवेकशीलता पर सवाल उठाने के लिए रियलिटी की आपकी धारणा में बदलाव करने की कोशिस करते हैं। वे फैक्ट्स को नकार सकते हैं और आपको ऐसा महसूस करा सकते हैं कि आप ओवर रियेक्ट कर रहे हैं या आप पर ब्लेम लगा सकते हैं।

Advertisment

5. बाउंड्रीज के सम्मान की कमी 

यदि आपका पार्टनर लगातार आपकी बाउंड्रीज की उपेक्षा करता है, चाहे वो इमोशनली हो, फिजिकल या सेक्स को लेकर हों तो यह मतलबी व्यवहार का संकेत है। हर कोई अपनी सीमाओं का आदर और सम्मान पाने का हकदार है।

6. अलगाव पैदा करना 

Advertisment

मतलबी पार्टनर आपको दोस्त और परिवार सहित आपके अपनों से अलग करने का प्रयास कर सकता है। वे आपको दूसरों के साथ समय बिताने से रोक सकते हैं, जिससे आपके लिए मदद लेना या रिलेशनशिप के बाहर अन्य संबंधों में रखना कठिन हो जाएगा।



relationship relationship tips पार्टनर मतलबी
Advertisment