Advertisment

Romantic: जानिए सेक्स के अलावा कैसे हो अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक

रिलेशनशिप I ब्लॉग: घनिष्ठता का मतलब हमेशा यौन नहीं होताI बिना सेक्सुअल हुए भी एक दूसरे के हाव-भाव से अपनी भावनाओं को जताना, एक दूसरे के साथ संबंध बनाना हैI इससे दो साथी और भी करीब आ जाते है और उनका प्रेम और भी गहरा हो जाता हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
Intimacy (123RF).png

Know How To Be Romantic With Your Partner Apart From Sex(image credit: 123RF)

Know How To Be Romantic With Your Partner Apart From Sex: एक स्वस्थ एवं खुशहाल रिश्ते के लिए घनिष्ठता एवं जुड़ाव आवश्यक है जो दोनों के प्रेम को साफ़ ज़ाहिर करती हैI इसके अलावा स्पर्श एवं स्नेह जैसी अंतरंगता बिना शारीरिक संबंध बनाए हमारे लिए एक दूसरे के प्रति प्रेम को व्यक्त करता है जिससे हमारा रिश्ता और भी मज़बूत बन जाता हैI किसी रिश्ते में अंतरंगता आवश्यक है क्योंकि यह संबंध और संचार का आधार बनती है। यह उस व्यक्ति को दिलासा दिलाता है कि उसका पार्टनर उसे समझता है, वह जैसे है वैसे रहने की आज़ादी महसूस करेंI यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक व्यक्ति को वह देखभाल और आराम मिले जिसकी उन्हें आवश्यकता है।

Advertisment

बिना यौन के घनिष्ठता के कैसे दिखाएँ प्यार

1. उनकी हर छोटी बात का ध्यान रखना

प्रेम केवल शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि दूसरी चीजों से भी व्यक्त किया जा सकता हैI आपका अपने पार्टनर की देखभाल करना, उनकी हर  छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखना और कुछ स्पेशल करना जैसे कि उनको फूल देना जिससे उनके चेहरे पर खुशी छा जाए और वह जीवन भर उसे याद रखेंI

Advertisment

2. यादगार डेट

कुछ लम्हे इतने खास होते हैं कि हमारा जी चाहे तो हम उसे उम्र भर अपनी याद में कैद कर लेंI आलिशान जगहों पर तो सभी अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाते है परंतु क्या आपने कभी तारों के नीचे बैठकर खुले आसमान को देखा है? ऐसे पल हमें एक दूसरे के और भी करीब लेकर आती हैंI इसके अलावा भी, जैसे एक दूसरे का हाथ पकड़ कर अपने पसंदीदा जगह में टहलना, एक दूसरे के साथ किताबें पढ़ना, आराम से बैठकर अपना पसंदीदा गाना सुनना या फिल्म देखना, घनिष्ठता का एक और प्रतीक हैI

3. चिट्ठी लिखना

Advertisment

आज के व्हाट्सएप, फेसबुक के ज़माने में जहां एक दूसरे से दूर रहकर भी हम हर पल एक दूसरे के टच में रहते है वहां शायद एक दूसरे को चिट्ठी लिखने का मूल्य अब नहीं रहा परंतु क्या आपको पता है कि अपने प्रियजन को चिट्ठी लिखना, उस चिट्ठी में कलम के स्याही से अपना भाव प्रकट करना, इस इंतज़ार में रहना कि कब उसे वह चिट्ठी मिलेगी, वह उसे कब पड़ेंगे और फिर उनके जवाब की आस लगाए बैठे रहना भी एक किस्म का प्यार ही तो है और जब महीनों या सालों बाद बीते दिनों की याद आएगी तब हम उस संदूक में कैद हमारे लिखे चिट्ठियों को पढ़कर पुरानी यादें ताज़ा कर लेंगेI

4. फिज़िकल जेस्चर 

उनका हमें गले लगाकर यह जताना कि वह हमारी  कितनी परवाह करते है, हमारे माथे को चूमते हुए यह कह जाना कि वह हमसे कितना प्यार करते हैI हमारा हाथ पकड़कर यह दिलासा देना कि वह हमेशा हमारा साथ देंगे यदि यह प्रेम नहीं तो और क्या है?

sex Romantic पार्टनर partner
Advertisment