Advertisment

Relationship Tips: झगड़े के बाद पार्टनर को मनाने के लिए टिप्स

रिलेशनशिप में प्यार, गुस्सा और कभी कभी झगड़ें हम सभी सब कुछ एक्सपीरियंस करते हैं। लेकिन कभी-कभी यह गुस्सा और लड़ाई ज्यादा बढ़ जाती है तब हमें जरूरत पड़ती है अपने पार्टनर को मनाने की। रिलेशनशिप में यह होना एक आम बात है। अधिक पढ़ें इस रिलेशनशिप ब्लॉग में -

author-image
Priya Singh
New Update
Relationship Tips

Follow These Tips To Persuade Your Partner After A Fight ( Image Credit - Jagran.com )

Relationship Tips: रिलेशनशिप में प्यार, गुस्सा और कभी-कभी झगड़ें हम सभी सब कुछ एक्सपीरियंस करते हैं। लेकिन कभी-कभी यह गुस्सा और लड़ाई ज्यादा बढ़ जाती है तब हमें जरूरत पड़ती है अपने पार्टनर को मनाने की। रिलेशनशिप में यह होना एक आम बात है। हर रिश्ते में नोक-झोक और थोड़ी बहुत लड़ाई तो होती ही है। लेकिन यह ज्यादा हो जाए तो समस्या बन जाता है। इसलिए हमेशा अपने रिश्ते हो हेल्दी बनाये रखने के लिए झगड़ा और बहेस करने से बचें। क्योंकि ज्यादा बहस और लड़ाई हमारे रिश्ते में समस्या पैदा कर सकती हैं या पार्टनर्स के बीच दूरी बना सकती हैं। लेकिन यदि आपका पार्टनर आपसे किसी बात को लेकर नाराज़ है तो आपको जरूरत है अपने पार्टनर को मनाने की इसलिए आप कुछ आसान से उपाय करके अपने रिश्तों में मिठास ला सकते हैं। यदि आपके और आपके पार्टनर के बीच किसी तरह की कहासुनी हो भी जाती है तो जरूरत है आपको समझने की।  

Advertisment

जानिए झगड़े के बार अपने पार्टनर को कैसे मनाएं  

1. झगड़े के बाद शांत होने का समय दें

अपने पार्टनर को मनाने का प्रयास करने से पहले ध्यान रखें कि आप दोनों को शांत होने और अपने विचारों को समझने का मौका मिले। झगड़े के तुरंत बाद इमोशंस हाई हो सकते हैं इसलिए अपने आप को शांत होने के लिए कुछ समय दें।

Advertisment

2. मनाने के लिए सही समय और स्थान चुनें 

अपने साथी को मनाने की कोशिश करने का समय बहुत इम्पोर्टेंस रखता है। एक सही समय का चुनाव करें जब आप दोनों स्ट्रेस फ्री हों और बातचीत के लिए रेडी हो सकें। ध्यान रखें कि आप पार्टनर को मनाने के लिए एक सीक्रेट प्लेस ही चुनें किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर ना जाएँ।

3. माफी मांगें और गलती के लिए रिस्पांसिबल बनें  

Advertisment

यदि आपने कुछ गलत किया हो जिससे आपके पार्टनर को हर्ट फील हुआ हो तो अपने कार्यों के लिए ईमानदारी से माफी मांगें। अपनी गलती की रिस्पांसिबिलिटी खुद लें और पार्टनर को बताएं की आपको आपकी गलती का एहसास है।

4. एक्टिव होकर बातों को सुनें

चर्चा के दौरान अपने पार्टनर के विचारों, भावनाओं और चिंताओं को ध्यान से सुनें। बीच में बोलने या बचाव करने से बचें। उन्हें खुद को पूरी तरह से अपनी बात को कहने का मौका जरुर दें और दिखाएं कि आप वास्तव में उनकी परवाह करते हैं।

Advertisment

5. पार्टनर की फीलिंग्स का सम्मान करें  

अपने पार्टनर को बताएं कि आप उनकी फीलिंग्स को समझते हैं और सम्मान भी करते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आप हर बात से सहमत हैं लेकिन यह दिखाता है कि आप उनकी फीलिंग्स का सम्मान करते हैं और उन पर सोचने को भी तैयार हैं।

6. अपने इंटेशन को शेयर करें 

Advertisment

उन्हें यह जरुर बताएं कि आपका इंटेशन क्या है। अपने पार्टनर को विश्वास दिलाएं कि आप रिश्ते को इम्पोर्टेंस देते हैं और पॉजिटिव चेंजेस भी करना चाहते हैं। ईमानदारी के साथ अपने इरादे साझा करें।

relationship relationship tips पार्टनर झगड़े
Advertisment