Advertisment

Emotional Maturity: पार्टनर का भावनात्मक रूप से मैच्योर होना क्यों जरुरी?

भावनात्मक रूप से मैच्योर होने की बात करें तो इसका मतलब है कि रिश्ते में आप खुद को जानते हैं। आपके अंदर इमोशनल इंटेलिजेंस है और आप दूसरों के प्रति एंपैथी रखते हैं जिसके कारण रिश्ते में झगड़ा नहीं होते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
emotional maturity

(Image Credit: Freepik)

Need Of Emotional Maturity In Relationship: रिलेशनशिप को खूबसूरत बनाने में बहुत सारी चीजों का हाथ होता है। इसके साथ ही अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता लंबे समय तक चले तो इसके लिए सिर्फ प्यार काफी नहीं है। शुरुआत में प्यार होना बहुत जरूरी है लेकिनरिलेशनशिप के चलते रहने के लिए और भी बहुत सारी चीजें जरुरी होती है जिनमें से एक भावनात्मक रूप से मेच्योर होना भी है। अगर आपका पार्टनर भावनात्मक रूप से मेच्योर नहीं है तो आपके रिश्ते में बहुत सारी समस्याएं आ सकती हैं जिसके कारण शायद आपका रिश्ता टूट भी जाए तो चलिए आज बात करते हैं कि रिलेशनशिप में भावनात्मक रूप से मेच्योर होना कितना जरूरी है-

Advertisment

पार्टनर का भावनात्मक रूप से मैच्योर होना क्यों जरुरी?

भावनात्मक रूप से मैच्योर होने की बात करें तो इसका मतलब है कि रिश्ते में आप खुद को जानते हैं। आपके अंदर इमोशनल इंटेलिजेंस है और आप दूसरों के प्रति एंपैथी रखते हैं जिसके कारण रिश्ते में झगड़ा नहीं होते हैं। पार्टनर की भावनाओं को समझा जाता है और उनकी वैल्यू की जाती है और जरूरत पड़ने पर उन्हें भावनात्मक रूप से साथ भी दिया जाता है। वहीं अगर रिश्ते में में भावनात्मक रूप से मैच्योरिटी नहीं है तो आपके बीच कभी खुलकर बातचीत नहीं होगी। आपका पार्टनर कभी भी जिम्मेदारी नहीं समझेगा। इसके साथ ही आपकी बातों को ध्यान से नहीं सुना जाएगा। यह सब बातें रिश्ते में काफी दूरियां पैदा कर सकती हैं और रिश्ते में दरार भी आ सकती है।

अच्छी बातचीत के लिए

Advertisment

अगर आपका पार्टनर भावनात्मक रूप से मेच्योर है तो आप दोनों के बीच में बातचीत भी अच्छी होगी। वह आपको अच्छे तरीके से सुनेगा। इसके साथ ही आप दोनों में बात करते समय कोई इज्जत नहीं होगी। आपने बेफिक्र होकर कोई भी बात बता सकते हैं। आप जानते हैं कि आपका पार्टनर आपकी बात को गहराई से समझेगा। वह आधी बात सुनकर ही कोई फैसला नहीं लेगा। इसके साथ ही वह बातचीत में एक मर्यादा को नहीं क्रॉस करेगा। इसलिए बातचीत बहुत ही प्रभावित ढंग होती है अगर पार्टनर भावनात्मक रूप से मेच्योर है।

एक-दूसरे की भावनाओं को समझने के लिए

अपनी  भावनाओं के साथ-साथ दूसरों की भावनाओं को समझने के लिए भावनात्मक रूप से मेच्योर होना जरूर बहुत जरूरी है। आप दोनों में इमोशनल इंटेलिजेंस होनी चाहिए। आपकी लिसनिंग एबिलिटी अच्छी होनी चाहिए। इससे आप पार्टनर की फिलिंग्स को समझते हैं कि वह कब कैसा महसूस कर रहे हैं और उस हिसाब से उन्हें वैलिडेट भी करते हैं जिससे पार्टनर को लगता है कि उनकी वैल्यू की जा रही है और उन्हें समझा जा रहा है।

Advertisment

रिश्ते में जिम्मेदार होने के लिए

रिलेशनशिप में अपने एक्शंस के लिए जिम्मेदार होना बहुत जरूरी है। अगर आप जो कर रहे हैं, उसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं और उसका दोष अपने पार्टनर के ऊपर में थोप रहे हैं तो यह बिल्कुल गलत बात है। इससे आपका रिलेशन कभी भी लंबे समय तक नहीं चल सकता है। आप पार्टनर को मैनिपुलेट कर रहे हैं और उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। वहीं अगर पार्टनर भावनात्मक रूप से मेच्योर है और वह अपनी गलतियां का बोझ दोष दूसरों के ऊपर नहीं थोपेगा। वह रगलत होने पर अपनी बात को मानेगा। इसके साथ ही वह अपनी जिम्मेदारियां को भी समझेगा जो उसकी पार्टनर के प्रति हैं। 

एक दूसरे का सहारा बनने के लिए

Advertisment

इमोशनल रूप से पार्टनर को सपोर्ट करना बहुत जरूरी है क्योंकि लाइफ में बहुत उतार चढ़ाव आते हैं। ऐसे समय पर पार्टनर को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। भावनात्मक रूप से मेच्योर पार्टनर इस बात को जानता है और समय-समय पर अपने पार्टनर का सहारा बनता है। इसके साथ ही वह आपकी खुशी में तो साथ देता है लेकिन जब आपके ऊपर बुरा समय आता है या फिर आप अपने बिल्कुल ही बुरे समय में होते हैं तो तब भी आपका साथ नहीं छोड़ता है।

हेल्दी बाउंड्रीज के लिए

वह जानता है कि रिलेशनशिप में बाउंड्रीज बहुत जरूरी है। भावनात्मक रूप से मेच्योर पार्टनर की यह निशानी है कि वह बाउंड्रीज बनाता भी है और उन्हें फॉलो भी करता है। इसके साथ ही उनकी रिस्पेक्ट भी करता है क्योंकि बहुत बार ऐसा देखा गया कि रिलेशनशिप में बाउंड्रीज को इतना वैल्यू किया जाता है। लोग समझते हैं कि रिलेशनशिप में बाउंड्रीज का क्या काम है लेकिन इनका होना बहुत जरूरी है तब ही आप दोनों एक दूसरे की इंडिविजुअलटी को कायम रख सकते हैं।

relationship Emotional Maturity Emotional Maturity In Relationship
Advertisment