Advertisment

Relationship: अपने रिश्ते में रेड फ्लैग्स को पहचाने

रिलेशनशिप I ब्लॉग: हमारी दिल से यह चाह रहती है कि हम अपने प्रेम-बंधन को सहज कर रखेI परंतु कभी-कभी हम इतने खोए रहते है कि हम अपने रिश्ते में नकारात्मक संकेतों को अनदेखा कर देते हैI उन रेड फ्लैग्स को नजरअंदाज ना करे और बेहतर जीवन हेतु उन पर गौर फरमाएI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
Relationship (Femina).png

Recognize The Red Flags In Your Relationship (image credit: Femina)

Recognize The Red Flags In Your Relationship: हमारी दिल से यह चाह रहती है कि हम अपने प्रेम-बंधन को सहज कर रखेI परंतु कभी-कभी हम इतने खोए रहते है कि हम अपने रिश्ते में नकारात्मक संकेतों को अनदेखा कर देते हैI उन रेड फ्लैग्स को नजरअंदाज ना करे और बेहतर जीवन हेतु उन पर गौर फरमाएI जब दो व्यक्ति रिलेशनशिप में हो तो उनका एक दूसरे के प्रति प्रेम, स्नेह एवं विश्वास अत्यंत महत्वपूर्ण है परंतु जहां इन तीनों की कमी हो और आपको लगे कि आप खुश नहीं है तो उन रेड फ्लैग्स को परखेंI 

Advertisment

अपने रिश्ते में रेड फ्लैग्स को कैसे पहचाने?

1. कम्युनिकेशन गैप

किसी भी संबंध में एक दूसरे से वार्तालाप करना बहुत महत्वपूर्ण हैI इससे हम एक दूसरे के मन की बात को जान पाते हैं, उनको सहारा दे पाते हैं और हमारा संबंध और भी गहरा बन जाता है परंतु जिस रिश्ते में एक दूसरे के साथ ठीक से बातचीत ना हो और हम सामने वाले की मन की स्थिति को समझ ना पाए तो रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैंI

Advertisment

2. सलाह ना देकर हुक्म देना 

आपका साथी आपका सलाहकार भी होता है जो आपको अच्छे बुरे की पहचान करवाएं आपको उचित सलाह दें नाकि आप पर अपने विचार थोपे और आपसे अपेक्षा करें कि आप उनके कहे अनुसार कार्य करेंगेI 

3. आपकी सफलता से जलना 

Advertisment

सच्चे साथी वही होते है जो आपकी सफलता में खुश हों और खुद को गर्व महसूस करें ना कि आपके उनसे आगे निकल जाने पर आपसे ईर्ष्या करेंI

4. हतोत्साहित करना

यह बात अवश्य याद रखें कि हर साथी का यह दायित्व होता है कि वह जीवन में आपका हौसला बढ़ाएं, हर मोड़ पर आपका सहारा बने नाकि आपकी समालोचना करें और हर बात पर अपनी असहमति दिखाते हुए नाराज़गी जताएंI 

Advertisment

5. आपके रूप पर टिप्पणी करना

यदि आपका साथी आपके रंग रूप या फिर आकार पर टिप्पणी करें तो यह किसी भी हाल में बिल्कुल भी मामूली बात नहीं है जो आपसे प्रेम करता होI वह आपके रंग-रूप,कद-काठी आपकी आकृति की हर एक बात से प्रेम करेगा ना ही आपका मज़ाक बनाएगाI 

6. शक करना

Advertisment

रिश्ते में विश्वास का होना अत्यंत आवश्यक हैI जहां आप अपने प्रेमी पर भरोसा कर पायें कि चाहे जो हो जाए उनका आप पर से विश्वास कभी नहीं डगमगाएगा परंतु जो बिना किसी वजह के आप पर संदेह करे और इस मौके की तलाश में रहे कि आपको कटघरे में खड़ा करके आपको जांचें उनसे खुद को मुक्त करना ही बेहतर हैI

7. प्राइवेट स्पेस 

जितना भी हम एक दूसरे से प्यार करें, एक दूसरे की खबर रखे परंतु हर इंसान का अपना एक 'प्राइवेट स्पेस' होता है जहां पर वह एकांत रहना ज़्यादा मुनासिब समझता हैI हमें यह कभी भी मंजूर नहीं होना चाहिए कि हमारा साथी उस स्पेस में दखलअंदाजी करेंI

relationship Red Flags रेड फ्लैग्स Recognize
Advertisment