Advertisment

Relationship: इन बातों से जानिए कि आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता

रिलेशनशिप: रिश्तों में प्यार, लड़ाई झगड़े और मनमुटाव आम बात है। आज कल के समय में जहाँ लाइफस्टाइल इतना ज्यादा हेक्टिक है और लोगो को इतनी सारी समस्याएं हैं ऐसे में थोड़ी बहुत बात-चीत को पार्टनर्स के बीच होती है। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
Relationship(India.com)

Signs That Your Partner Does Not Love You ( Image Credit - India.com)

Signs That Your Partner Does Not Love You: रिश्तों (Relationship) में प्यार, लड़ाई झगड़े और मनमुटाव आम बात है। आज कल के समय में जहाँ लाइफस्टाइल इतना ज्यादा हेक्टिक है और लोगो को इतनी सारी समस्याएं हैं ऐसे में थोड़ी बहुत बात-चीत को पार्टनर्स के बीच होती है। लेकिन यह जब हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो लोगों का अपने पार्टनर से प्यार कम होने लगता है वे एक दूसरे का ख्याल नही रखते उनकी परवाह पहले की तरह नहीं करते हैं और यह बात एकदम नार्मल है। लेकिन इससे कभी-कभी उनका रिश्ता बिगड़ने लगता है या ऐसा भी हो सकता है कि उनका रिश्ता टूट जाये। लेकिन बहुत से पार्टनर्स ऐसा समझ ही नही पाते हैं कि कब उनकी आम-नोक झोक इतनी ज्यादा हो गई कि उनका पार्टनर अब उनसे प्यार नही करता है। 

Advertisment

आपका पार्टनर आपसे प्यार नही करता जानिए इन संकेतों से  

1. लगाव कम होना

आपका पार्टनर बहुत कम या बिल्कुल भी शारीरिक या इमोशनल लगाव नहीं दिखा सकता है, जैसे गले लगाना, किस करना या बोलकर प्यार का इज़हार करना।

Advertisment

2. कम्यूनिकेशन कम होना 

किसी भी रिश्ते में कम्यूनिकेशन बहुत जरूरी है। यदि आपका पार्टनर लगातार गहरी बातचीत से बचता है या आपके रिश्ते के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करने में इंटरेस्ट नहीं रखता है, तो यह अटैचमेंट की कमी का संकेत दे सकता है।

3. आपकी लाइफ में कम रूचि 

Advertisment

एक पार्टनर जो आपकी लाइफ, ड्रीम्स या आकांक्षाओं में वास्तविक रुचि नहीं दिखाता है, वह आपसे इमोशनल रूप से जुड़ा नहीं हो सकता है। हो सकता है कि वे आपके दिन के बारे में न पूछें, ध्यान से न सुनें, या आपके जीवन के बारे में बहुत जरूरी चीजों को भूल जाएँ।

4. सपोर्ट न करना

यदि आपका पार्टनर इमोशनली आपका सपोर्ट नहीं करता है या प्रॉब्लम के समय के दौरान आपके साथ नहीं है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह आपकी भलाई और खुशी की बिल्कुल चिंता नहीं करता है।

Advertisment

5. अन्य रिश्तों को प्रायोरिटी देना 

जब आपका पार्टनर लगातार आपके साथ क्वालिटी टाइम बिताने के बजाय अन्य लोगों या कामों को इम्पोर्टेंस देते हैं, तो यह रिश्ते में प्यार या इंटरेस्ट की कमी का यह बहुत बड़ा संकेत हो सकता है।

6. बेवफाई या बेईमानी करना

Advertisment

बेवफाई और बेईमानी किसी रिश्ते में प्यार और विश्वास के स्तर को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकती है। अगर आपका पार्टनर लगातार ऐसा व्यवहार करता है, तो यह प्यार और रिस्पेक्ट की कमी का एक बहुत बड़ा साइन हो सकता है।

7. कमियां निकालना

यदि आपका पार्टनर लगातार आपके रिश्ते में रुचि, उत्साह या भावनात्मक चीजों की कमी दिखाता है और आपमें कमियां निकालता है तो यह संकेत है कि वो आपसे प्यार नहीं करता है।

relationship प्यार पार्टनर partner
Advertisment