Simple Ways To Bring Back The Spark In Your Relationship: रिश्तो की शुरुआती दौर में अक्सर प्यार खुशी और जोश देखने को मिलता है। अपने पार्टनर के साथ बिताया हुआ हर एक पल नया सा लगता है पर समय के साथ जब वह एक दूसरे के साथ रहने की आदत डाल लेते हैं और अपने लाइफ में व्यस्त हो जाते हैं तो वह शुरुआत की चमक मानो खो जाती है। अक्सर हमारे डेली रूटीन में बढ़ते काम के दबाव जिम्मेदारी और अन्य समस्याएं रिश्तों पर असर डाल सकती है। कई बार ऐसा लगता है कि अब रिश्ते में पहले जैसी बात नहीं तो इसे खत्म कर देना ही ऑप्शन होता है। खत्म कर देना एक बेहतर ऑप्शन नहीं बल्कि रिश्ते में फिर से वही जान डालना एक अच्छा उपाय होता है। तो आईए जानते हैं, कुछ ऐसे उपाय जिससे आप अपने रिश्ते में फिर से charm सकते हैं।
रिश्ते में Charm वापस लाने के 5 उपाय
1. क्वालिटी टाइम बिताना
आजकल की व्यस्त जीवन में हम अक्सर काम परिवार और अन्य जिम्मेदारियां में इतने उलझे रहते हैं कि अपने पार्टनर के साथ टाइम बिताने में असमर्थ होते हैं। इस कारण से अक्सर रिलेशनशिप की चमक कम हो जाती है। इस चमक को बरकरार रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ काम से कम एक बार क्वालिटी टाइम निकालना जरूरी होता है। अपने पार्टनर के लिए डेट नाइट वीकेंड आउटिंग या फिर घर पर ही कोई व्यवस्था करके उनके साथ समय बिताए।
2. सरप्राइज दे
रिश्ते में सरप्राइज पार्टनर के बीच नजदीकी बढ़ाने का काम करता है। सरप्राइज देने से रिश्ते में अनएक्सपेक्टेड खुशियों की कमी नहीं होती। यह एक्साइटिंग हो सकता है और आपके पार्टनर इसे लेकर उत्साहित महसूस करते हैं। कई बार बड़ा सरप्राइज जरूरी नहीं होता बल्कि छोटे-छोटे सरप्राइज में ही असली खुशियां देखने को मिलती है।
3. कम्युनिकेशन सही बनाएं
रिश्ते को सही ढंग से चलने का काम करता है कम्युनिकेशन अगर रिश्ते में कम्युनिकेशन सही ढंग से नहीं होता है तो यह उसे पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। बातचीत करते समय लॉयल्टी रखना और बिना किसी हिचकिचाहट की अपने बातों को अपने पार्टनर के सामने रखना ही रिश्ते में नजदीकियां बढ़ता है। सिर्फ बोलना ही नहीं बल्कि अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुना भी जरूरी होता है।
4. हर छोटी बातों को शेयर करे
छोटी-छोटी चीज ही रिश्ते में बड़े बदलाव का कारण बनती है। अपने पार्टनर का आभार प्रकट करना रिश्ते को मजबूत बनाने का साधन होता है। छोटी-छोटी चीज जैसे उनके द्वारा आपके लिए चाय बनाना या फिर उनके साथ समय बिताना इन बातों के लिए उनका आभार व्यक्त करना जरूरी होता है। इससे आपके पार्टनर को यह महसूस होता है कि आप उनकी मेहनत और प्यार की कदर करते हैं।
5. नए शौक को अपनाए
रिलेशन मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे के शौक को एक्साइटमेंट के साथ अपनाना जरूरी होता है। इससे आपके बीच नई बातें होती हैं और आप दोनों को एक नहीं पहचान मिलती है। अगर दोनों का कोई बड़ा शौक नहीं है तो एक दूसरे के साथ कुछ नए सीखने का प्रयास करें। इससे आप एक दूसरे के साथ समय व्यतीत कर पाएंगे और वह आपको और भी करीब लगेंगे।