Advertisment

यह छोटे जेस्चर बनाएंगे रिलेशनशिप को खूबसूरत

रिलेशनशिप : रिलेशनशिप में बड़े एफर्ट्स लगाने के चक्कर में हम यह छोटे जेस्चर भूल जाते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे छोटे जेस्चर जो रिलेशनशिप पर बड़े इंपैक्ट डाल सकते हैं

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Relationship (pinterest)

These Little Gesture Can Make Big Difference (image credit - Pinterest)

These Little Gesture Can Make Big Difference : रिलेशनशिप में बड़े एफर्ट्स लगाने के चक्कर में हम यह छोटे जेस्चर भूल जाते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे छोटे जेस्चर जो रिलेशनशिप पर बड़े इंपैक्ट डाल सकते हैं

Advertisment

यह छोटे जेस्चर बनाएंगे रिलेशनशिप को खूबसूरत

रिलेशनशिप को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कपल्स बहुत कुछ सोचते हैं, बहुत बार यह भी जानना जरूरी है की कुछ छोटे जेस्चर जिसकी तरफ बहुत से कपल ध्यान नहीं देते यह रिलेशनशिप को ओर भी बेहतरीन बना सकते हैं जिससे उनको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती बस उनकी तरफ से थोड़े एफर्ट्स ही रिश्ते रिलेशनशिप को समय के साथ और भी बहुत सुंदर बना सकते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे ऐसे जेस्चर जो आपकी रिलेशनशिप को ओर भी खूबसूरत बना सकते हैं

एक्सप्रेस ग्रिटीट्यूड

Advertisment

रिलेशनशिप में अगर आपका पार्टनर आपके लिए कुछ भी कर रहा है जिसका इंपैक्ट आपके रिश्ते में बहुत खूबसूरत है तो आप उन पर ग्रिटीट्यूड भी जरूर एक्सप्रेस करें जिससे हमारे कपल को भी अच्छा फील हो क्योंकि इसी तरह से आप एक दूसरे के एफर्ट को एनहांस कर पाएंगे और म्यूचुअल फीलिंग और कनेक्शन को बढ़ा पाएंगे जिससे रिलेशनशिप में और भी हैप्पीनेस आ सके

एक्टिव लिसनिंग

अपने पार्टनर और आपके कन्वर्सेशन के बीच में आप जेनुइन इंटरेस्ट जरूर दिखाएं और अपने पार्टनर को बिना इंटरप्ट करें उनकी बातें सुनने की कोशिश करें जिससे उन्हें रिलेशनशिप में उनके इंपॉर्टेंस के बारे में पता चल पाए और यही चीज है जो आपकी रिलेशनशिप में अंडरस्टैंडिंग इमोशनल कनेक्शन को स्ट्रांग करने की कोशिश करता है

Advertisment

क्वालिटी टाइम

आपकी बिजी शेड्यूल के हिसाब से यह भी हो सकता है कि आप एक दूसरे के साथ ज्यादा टाइम ना बता पाए पर यह कोशिश जरूर करें कि जब भी आप दोनों के पास टाइम हो तो वह टाइम अपनी रिलेशनशिप में आप इन्वेस्ट करें जिससे खूबसूरत आउटपुट आए क्योंकि बहुत बार ऐसी चीज होती हैं जो हम फेस टू फेस से कहना पसंद करते हैं और एक दूसरे के एक्सप्रेशन को भी हम तभी समझ पाते हैं इसलिए क्वालिटी टाइम निकल पर एक दूसरे से अपनी बातें एक्सप्रेस करें

सपोर्टिव कम्युनिकेशन

Advertisment

अपने पार्टनर के चैलेंजिंग टाइम में उनका सपोर्ट करें और कोशिश करें आप अपनी बातों के थ्रू ही बहुत सपोर्ट कर सके जिससे रिलेशनशिप में इमोशनल सपोर्ट मिलता है क्योंकि उसे वक्त आपके पार्टनर को सबसे ज्यादा इमोशनल सपोर्ट और आपकी जरूरत होती है इससे रिलेशनशिप में ट्रस्ट बिल्ड होता है और एक पॉजिटिव एक्सपेक्टशंस भी बढ़ती है

सेलिब्रेट अचीवमेंट

अपने पार्टनर के अचीवमेंट को सेलिब्रेट करें क्योंकि रिलेशनशिप में एक दूसरे को एकनॉलेज करना बहुत ज्यादा जरूरी है चाहे वह अचीवमेंट छोटी क्यों ना हो, एक दूसरे को खुश रखने से एक पॉजिटिव एनवायरमेंट क्रिएट होता है इसलिए आप एक दूसरे के साथ अपने सक्सेज जरूर शेयर करें

Advertisment