Advertisment

Relationship: चीजें जो आपके रिश्ते को कर सकती हैं खराब

कई रिश्तों मे काफी अनबन शुरू हो जाती है जिसके कारण दोनों के रिश्ते धीरे धीरे बिगड़ने लगते है। पहले दोनों के बीच अच्छे संबंध होते थे लेकिन यही रिश्ता कुछ समय बाद बिगड़ने लगता है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Things That Can Damage Your Relationship

Things That Can Damage Your Relationship (Image Credit: Pinterest)

Relationship: कई रिश्तों मे काफी अनबन शुरू हो जाती है जिसके कारण दोनों के रिश्ते धीरे धीरे बिगड़ने लगते है। पहले दोनों के बीच अच्छे संबंध होते थे लेकिन यही रिश्ता कुछ समय बाद बिगड़ने लगता है। ऐसी कुछ चीजें है जो आपको अपने रिश्ते के लिए ध्यान रखना चाहिए जिससे वह बेहतर बनी रहे। 

Advertisment

चीजें जो आपके रिश्ते को कर सकती है खराब

1. Poor Communication 

कोई भी तरह के रिश्ते हो, दोनों के बीच बातचीत होना काफी ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप एक दूसरे के साथ सही तरीके से बातचीत नहीं करते है तो यह आप दोनों के रिश्ते मे अनबन पैदा कर सकता है और आप दोनों मे काफी मिसअंडरस्टैन्डींग हो सकती है। किसी भी रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए आप दोनों के बातचीत बेहद जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो आप खुद अपने रिश्ते को खराब कर रहे है। 

Advertisment

2. Trust Issues 

दुनिया तो भरोसे पर ही कायम है। अगर आप अपने रिश्ते मे एक दूसरे पर भरोसा नहीं करते है और हर बात पर एक दूसरे पर शक करते है तो यह बिल्कुल सही नहीं है क्योंकि यह आपके रिश्ते को पूरे तरीके से खराब कर सकती है। आपको एक दूसरे पर भरोसा करना काफी जरूरी है जिससे आपके रिश्ते मे कोई अनबन न आए। अगर आपको कभी भी कोई चीज लेकर शक हो भी जाए तो आप सीधा सामने वाले से बात कर ले। 

3. Ignore 

Advertisment

जब आप एक दूसरे के साथ एक रिश्ते मे बंधे होते है तो आपको एक दूसरे पर ध्यान देना और एक दूसरे के पसंद ना पसंद पर ध्यान देना काफी जरूरी होता है जिससे सामने वाले व्यक्ति को भी इंपोर्टेन्स महसूस होता है। अगर आप एक दसूरे को इग्नोर करते है और ज्यादा जानना पसंद नहीं करते है तो यह आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है। आपको एक दूसरे पर ध्यान देना काफी जरूरी है। 

4. Control 

अगर आप अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिस करते है और चाहते है की वह आपके बात को माने और आपके हिसाब से ही सब कुछ करे तो यह सामने वाले को पसंद नहीं आएगा और आप दोनों के रिश्ते मे दरार आ सकती है। कोई भी इंसान को किसी के कंट्रोल मे रहना बिल्कुल नहीं पसंद होता है और सबको आजादी पसंद होती और ऐसे मे अगर आप अपने पार्टनर को कंट्रोल करेंगे तो वह आपसे दूर रहना बेहतर समझेगा। 

Advertisment

5. Anger 

गुस्सा तो सब को आता है लेकिन अगर आप उस पर कंट्रोल नहीं करते है और गुस्से मे अपने पार्टनर को कुछ भी अपशब्द कह देते है तो यह आपके रिश्ते बिगाड़ने मे ज्यादा समय नहीं लेगा। किसी भी इंसान को यह पसंद नहीं होगा की कोई उन्हे कुछ भी भला बुरा कह दे और वह चुप छाप सहन कर ले। इसलिए जरूरी है की आप अपने गुस्से पर कंट्रोल करे और रिश्ते को खराब होने से बचाए। 

6. Dishonesty 

Advertisment

अगर आप अपने पार्टनर से अक्सर झुट कहते है तो आपके पार्टनर के दिल से आपके लिए भरोसा खत्म होने लगता है। कोई भी इंसान जो ज्यादा झुट बोलता है अक्सर उस इंसान पर कोई भी भरोसा करना पसंद नहीं करता है और इस तरह आप दोनों के बीच भरोसे की कमी हो जाती है और रिश्ते भी खराब हो सकते है। 

6. Disrespect 

कोई भी रिश्ते मे यह काफी जरूरी है की आप एक दूसरे की रीस्पेक्ट करे। अगर आप दोनों के बीच ऐसा नहीं है तो यह दोनों के बीच दूरियाँ बना सकता है। आपको एक दूसरे के साथ सम्मान से बात करना चाहिए। आपको एक दूसरे की और एक दूसरे के पसंद और ना पसंद की रीस्पेक्ट करनी चाहिए। 

relationship
Advertisment