Things Women Listen For Not Marrying After Certain Age: भारतीय समाज में शादी की एक उम्र तय है। अगर उस उम्र तक आपकी शादी नहीं होती, उसके बाद आपको फैमिली फंक्शन रिश्तेदारों में जो बातें सुनाई पड़ती है, उसकी कोई सीमा नहीं है। आप जब भी उनके सामने आएंगे आपको पूछा जाएगा, बच्चे शादी कब कर रहे हो? क्या सच में एक उम्र के बाद शादी करनी जरूरी हो जाती है? चलिए जानते हैं-
Single Life: एक उम्र के बाद सिंगल होने पर क्या बातें सुननी पड़ती है
शादी एक चॉइस है
शादी एक चॉइस है। इसके लिए शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर तैयार होना बहुत जरूरी है।जब आपको लगे कि आप तीनों तरीकों से तैयार है तब आपको शादी कर लेनी चाहिए। किसी के दबाव में आकर शादी का फैसला लेना गलत साबित हो सकता है। लाइफ आपकी है, डिसीजन भी खुद के ही होने चाहिए।
प्रायोरिटी भी मायने रखती हैं
शादी आपकी प्रायोरिटी है या नहीं यह भी देखने की बात है। अगर आप लाइफ में करियर को पहल देना चाहती है, यह भी आपकी मर्जी है। अगर आप जल्दी शादी के हक्क में हैं और बच्चे पैदा करके सेट होना चाहती है तो यह भी आपकी ही चॉइस है। अगर आप चाहती है कि आप एक उम्र के बाद शादी करें, पहले आप करियर सेट करने को पहल देना चाहती हैं, इसमें भी किसी को कोई समस्या होने की समस्या नहीं होनी चाहिए।
क्या शादी करना जरूरी है?
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। शादी लाइफ में इतनी जरूरी नहीं है जितना कि उसे बना दिया गया है। अगर आपको लगता है कि शादी नहीं करनी चाहिए और आपको अपनी लाइफ सिंगल, लिविंग या फिर जैसे आप चाहते हैं वैसे व्यतीत करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसमें किसी को कोई आपत्ति होने की जरूरत नहीं है।
कैसे करें शादी के तानों के साथ डील
समाज में जो लोग शादी समाज के मुताबिक समय पर नहीं करते, उन्हें बहुत बातें सुनाई जाती है। तुम्हारी शादी क्यों नहीं हो रही, लाइफ में जितना मर्जी सक्सेस हासिल कर लो लेकिन असली सक्सेस तो शादी ही है। शादी करके लाइफ आसान हो जाएगी, तुम्हारी शादी क्यों नहीं हो रही। लड़कियों को तो खासकर इस नजर से देखा जाता है कि अगर इसकी शादी नहीं हो रही तो मतलब इसमें कुछ कमी है। ऐसी बातों को इग्नोर कीजिए या फिर आप उनका जवाब दीजिए l उनके सामने चुप मत बैठिए क्योंकि कोई आपकी लाइफ पर कमेंट करे, यह बिल्कुल भी सही बात नहीं है। किसी के पास इतना अधिकार नहीं है कि वह आपकी लाइफ को इस बात पर जज करें कि आपकी शादी नहीं हुई है।