Dating After Divorce: जानिए कुछ टिप्स जो आपके काम आ सकती हैं

एक रिलेशनशिप का सफल न होना आपकी पर्सनैलिटी को परिभाषित नहीं करता है। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है और एक रिलेशनशिप का टूटना आपके आने वाले रिलेशनशिप के लिए विराम नहीं है। इस दौरान अगर आप डेटिंग के बारे में सोचते हैं, यह कोई बुरा विचार नहीं है-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
dating after divorce

(Image Credit: iStock/Getty Images)

Dating After Divorce: महिलाओं के लिए डाइवोर्स बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। सबसे पहले तो डाइवोर्स अभी भी एक टैबू टॉपिक है। इसको लेकर समाज में स्टिग्मा अभी भी मौजूद है। जब कोई महिला डाइवोर्स लेने का फैसला करती है उसे समाज के तानों को सुनना पड़ता है जो उनके दुख को और बढ़ा देता है। किसी के साथ रिश्ता तोड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। वह भी तब जब आप पूरी जिंदगी एक दूसरे के साथ गुजारने के लिए सोचते हैं। डाइवोर्स की वजह कोई भी हो लेकिन सिपरेशन के बाद आप बहुत सारी चीजों से गुजरते हैं। इस दौरान अगर आप डेटिंग के बारे में सोचते हैं, यह कोई बुरा विचार नहीं है लेकिन इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं- 

Dating After Divorce: जानिए कुछ टिप्स जो आपके काम आ सकती हैं 

जल्दी मत करें

Advertisment

तलाक का सफर किसी के लिए भी आसान नहीं है। ऐसे में अगर आप किसी के साथ डेटिंग के बारे में सोचते हैं या अपनी जिंदगी को एक नए रूप से शुरू करना चाहते हैं तो इसमें कोई भी गलत बात नहीं है। इन सब चीजों में जल्दी मत करें। हर चीज में समय लेकर चले। अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए रिलेशनशिप की और मत भागें। खुद को समय दें। डेटिंग कीजिए लेकिन कोई भी फैसला जल्दबाजी में मत लीजिए। 

किसी का सहारा ले

डायवोर्स से के दौरान आप बहुत सारी चीजों से गुजरते हैं। अपने दुख को अंदर मत रखें। इसे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर करें जिस पर आप भरोसा करते हैं, वह कोई भी हो सकता है। यह व्यक्ति दोस्त, फैमिली या फिर कोई आपका रिश्तेदार हो सकता है। इन सब से आप अपने प्रॉब्लम्स या फिर कोई भी कंफ्यूजन शेयर कर सकते हैं। डेटिंग के बारे में भी आप उनके साथ सलाह कर सकते हैं। इससे आपको बहुत मदद मिल सकती है। 

समय खर्च करें

नए रिलेशनशिप में जाने के लिए समय खर्च करें। कोई भी फैसला जल्दबाजी में आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। सिर्फ एक बार मिलने से आप अपना फैसला मत बनाए। आप उन्हें ज्यादा बार भी मिल सकते हैं। उनके साथ धीरे-धीरे अपने पास्ट के बारे में बातें शेयर कीजिए लेकिन फैसला आपका खुद का होना चाहिए। अपने अंदर की आवाज को  सुने। नए लोगों से मिलना आपके लिए मजेदार भी हो सकता है। 

पहले की गलतियों से सीखें

Advertisment

पहले रिलेशनशिप के अनुभव को आप दूसरे रिलेशनशिप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप रिलेशनशिप की जल्दी में सामने वाले व्यक्ति के रेड फ्लैग इग्नोर ही कर दें। अगर पार्टनर आपके लिए लगातार समय नहीं निकाल रहा है, इग्नोर किया जा रहा है और रिश्ते में ईमानदारी नहीं है तो ऐसे में रिश्ता आगे बढ़ाने के लिए हां मत कहें और अपने पहले के अनुभव को जरूर इस्तेमाल करें। 

खुद के विकास को प्राथमिकता

एक रिलेशनशिप का सफल न होना आपकी पर्सनैलिटी को परिभाषित नहीं करता है। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है और एक रिलेशनशिप का टूटना आपके आने वाले रिलेशनशिप के लिए विराम नहीं है। डेटिंग आप आराम से कीजिए। नए लोगों से मिलिए लेकिन इस दौरान खुद के विकास को प्राथमिकता देना मत भूलिए। आप अपने आप में क्या बदलाव ला सकते हैं या खुद को कैसे और निखार सकते हैं. इसके बारे में भी आपको जरूर सोचना चाहिए। अपने अंदर कॉन्फिडेंस बिल्ड कीजिए। अपने कम्युनिकेशन स्किल्स में सुधार लाए। 

Divorce dating