Advertisment

Breakup In Relationship: ब्रेकअप से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

रिलेशनशिप: आज कल रिश्ते भी मॉडर्न होने लगे हैं लोग बहुत जल्दी रिश्ते में आते हैं और जब दोनों में आपस में नहीं बनती तो ब्रेकअप कर लेते हैं। लेकिन इसका बुरा प्रभाव उस व्यक्ति पर पड़ता है जो अपने रिश्ते के लिए सीरियस होता है। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में -

author-image
Priya Singh
New Update
Breakup in Relationship

Tips To Avoid Breakup In Relationship ( Image Credit - ews18Hindi, MensXP )

Breakup In Relationship: आज कल रिश्ते टूटने की खबरें अक्सर सुनाई देती हैं। हम सभी डेली न्यूज़ में, खबरों में और अपने आस-पास रिश्तों को टूटने की खबरे सुनते हैं। ऐसा होना आज कल आम हो गया है। लेकिन जब दो लोग रिश्ता बनाते हैं तो साथ रहने, जीवन भर साथ निभाने की कश्में खाते हैं लेकिन एक टाइम पर आकर वो रिश्ता ऐसे टूटता है कि पता भी नहीं चलता की इसकी वजह क्या थी। लोगों को अक्सर महसूस होता है कि अचानक से कुछ हो गया और हमारा रिश्ता बिखर गया। दरअसल वो अचानक से नहीं होता बल्कि वो चीजें धीरे-धीरे होती चली आ रही होती हैं जिन्हें सम्भाला नहीं जाता जिसके कारण रिश्ता टूट जाता है। कुछ गल्तियाँ जो दोनों पार्टनर कर रहे होते हैं या फिर कोई एक जिसकी वजह से रिश्ते से प्यार और अंडरस्टैंडिंग खत्म हो जाता है और रिश्ता टूट जाता है।

Advertisment

जानिए रिलेशनशिप में ब्रेकअप से बचने के लिए क्या करें  

1. अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनना सीखें

जब आप और आपका पार्टनर बात कर रहे हों तो आप इन बातों को ध्यान से सुनें और उनकी बातों को समझने की कोशिस करें। उनकी बातों के बीच में बोलने या टोकने से बचें। बातों पर सिंपैथी जताएं और उनके इमोशंस की वैल्यू करें। यह आपके रिश्ते में सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग को बढ़ाएगा। इससे आपका रिश्ता ब्रेकअप से बचा रहेगा।

Advertisment

2. कम्यूनिकेशन जरूरी है 

रिश्तों को मजबूत बनाए रखने के लिए रिश्तों में बात चीत करना और हेल्दी कम्यूनिकेशन बनाए रखना बहुत इंपॉर्टेंट है। अपने पार्टनर से अपनी इमोशन, जरूरतों और चिंताओं को शेयर करें और उन्हें भी बातों को शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे आपके रिश्ते में मिसअंडरस्टैंडिंग नही होगी और आपका रिश्ता मजबूत रहेगा। 

3. एक दूसरे की बाउंडड्रीज की रिस्पेक्ट करें

Advertisment

हम सभी जानते हैं कि हर एक व्यक्ति का अपना एक स्पेस होता है और कुछ बाउंड्रीज होती हैं आपको चाहिए कि आप अपने पार्टनर की उन बाउंड्रीज का सम्मान करें। साथ ही अपनी बाउंड्रीज को भी समझे और अपने पार्टनर को उनका स्पेस दें। पार्टनर की बाउंड्रीज को समझने से रिश्ता कमजोर नहीं होता है।

4. साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं

अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए एक-दूसरे के लिए टाइम निकालें और अपने रिश्ते को प्रायोरिटाइज करें। आप अपने पार्टनर के साथ ऐसी एक्टिविटीज करें जिससे आप दोनो खुश रहते हों और एंजॉय करते हों। एक दूसरे से बात करें और अपनी बातों को शेयर करने। ऐसा करना आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा।  

Advertisment

5. रिश्ते में रोमांस को बनाए रखें 

रिश्ते को मजबूत करने के लिए रोमांस का होना जरूरी है प्यार का इजहार करें, प्यार के इशारों से एक-दूसरे को सरप्राइज दें और अपने रिश्ते में रोमांस को जिंदा रखें। रोमांस हमारे प्यार को और रिश्ते को मजबूत करता है और रिश्ता लॉन्गलास्टिंग बना रहता है।

6. रिलेशन में उलझनों को मिलकर सुलझाएं

Advertisment

किसी भी रिश्ते में उलझने तो होती ही हैं। जब एक दूसरे की किसी बात को नहीं समझा जाता या फिर तो फिर कई तरह के संघर्ष पैदा होते हैं। इसलिए जब कभी ऐसा हो तो अपने पार्टनर को सुने और समझे और अपनी प्रॉब्लम को मिलकर आराम से सॉल्व करें इससे आपका रिश्ता टूटने से बचेगा और मजबूत बनेगा।  एक दूसरे पर शब्दों के माध्यम से कटाक्ष करने से बचें।  

relationship रिलेशनशिप Breakup ब्रेकअप
Advertisment