Advertisment

Relationship: अपने पार्टनर के पेरेंट्स को कैसे करें इम्प्रेस

जब आप लंबे समय से एक दूसरे के साथ रीलैशन्शिप मे है और उसके बाद जब आप पहली बार अपने पार्टनर के माता-पिता से मिलने वाले होते है तो आप काफी खुश होते है और साथ ही काफी नर्वस भी होते है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Tips To Make Good Impression On Your Partner Parents

Tips To Make Good Impression On Your Partner Parents (Image Credit: Pinterest)

Relationship: जब आप लंबे समय से एक दूसरे के साथ रीलैशन्शिप मे है और उसके बाद जब आप पहली बार अपने पार्टनर के माता-पिता से मिलने वाले होते है तो आप काफी खुश होते है और साथ ही काफी नर्वस भी होते है क्योंकि आपको उन्हे इम्प्रेस करना है और आप चाहते है की वह आपको पसंद करे जिससे वह आप दोनों के रिश्ते के लिए ना कभी न कहे। 

Advertisment

अपने पार्टनर के पेरेंट्स को करे इम्प्रेस 

1. Be Yourself 

अक्सर जब कोई अपने पार्टनर के पेरेंट्स से पहली बार मुलाकात करते है तो वह काफी नर्वस होते है और इसलिए वह कभी पूरे तरीके से अपने आइडेंटिटी को नहीं बताते है। आपको घबराना नहीं है और आप जैसे है वैसे ही अपने पार्टनर के पेरेंट्स के सामने जाए और आप वही पहने जिसमे आप कंफर्टेबल है और अच्छे लगे। 

Advertisment

2. Don't Be Anxious 

अगर पहली बार आप अपने पार्टनर के पेरेंट्स से मुलाकात करते है तो आपका घबराना काफी आम बात है। आप यह बात याद रखे की आप अकेले नहीं है जिसके साथ ऐसा हो रहा है। आप घबराए नहीं और आराम से उनसे बात करे। 

3. Don't Rush For Meeting 

Advertisment

आपको यह ध्यान रखना चाहिए की आप जब भी अपने पेरेंट्स के पार्टनर से मुलाकात करे उसके लिए दोनों पार्टनर सहमत है और तैयार है। अगर आप या आपका पार्टनर तैयार नहीं है तो आप यह मुलाकात बाद मे भी कर सकते है। क्योंकि हो सकता है आप घबराहट के कारण अभी मुलाकात करने के लिए तैयार नहीं है। 

4. Ask Questions 

जब आप अपने पार्टनर के पेरेंट्स से मुलाकात करते है तो आप उनके पेरेंट्स से प्रश्न करते रहिए जैसे उनके बारे मे कुछ पूछना या उनके परिवार के बारे मे पूछना, यह उन पर आपके लिए एक अच्छा छाप छोड़ेगा और यह ये भी दर्शाता है की आप उनके और उनके परिवार के बारे मे जानने मे इच्छुक है। आप अपने पार्टनर के बारे मे भी प्रश्न कर सकते है जैसे उनके बारे मे कुछ बातें जानना या उनके बचपन की कुछ यादें को शेयर करने को कहना। 

Advertisment

5. Avoid Question That Can Hurt 

आप अपने पार्टनर के पेरेंट्स से मुलाकात करने पर प्रश्न पूछते है तो यह अच्छी बात है लेकिन कुछ ऐसे प्रश्न करना जो उनको बुरा लगे तो यह उन पर आपका गलत छाप छोड़ती है। आपको इस तरह के कुछ प्रश्न को अवॉइड करना चाहिए जिससे उन्हे बुरा लगे या जिस बारे मे आपको ज्यादा जानकारी न हो और यह बेहतर होगा आप ऐसा कोई टॉपिक शुरू ही ना करे खासकर अपने पहले मुलाकात मे। 

 

relationship
Advertisment