Advertisment

Relationship Issues: रिश्ते में धोखा मिलने पर क्या करें?

रिलेशनशिप में हम सब ईमानदारी की मांग करते हैं लेकिन जब रिश्ते में धोखा मिलता है तो हमारा भरोसा टूट जाता है। भरोसा अगर एक बार टूट जाए तो फिर दोबारा करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
cheating

File Image

What to Do When Your Partner Cheats? रिलेशनशिप में हम सब ईमानदारी की मांग करते हैं लेकिन जब रिश्ते में धोखा मिलता है तो हमारा भरोसा टूट जाता है। भरोसा अगर एक बार टूट जाए तो फिर दोबारा करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो रिलेशनशिप में धोखा खाते हैं। पार्टनर का आपके साथ होते हुए दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध बनाना या फिर आपको झूठ बोलना किसी भी तरीके से सही नहीं है लेकिन आजकल यह बहुत आम हो गया है और सब कुछ नॉर्मलाइज लगता है। आज हम जानेंगे कि चीटिंग होने पर क्या करना चाहिए?

Advertisment

रिश्ते में धोखा मिलने पर क्या करें? 

खुद को दोष मत दें

जब भी रिलेशनशिप में धोखा मिलता है तो हम अपने आप को दोष देने लग जाते हैं। हमें लगता है कि हम में कुछ कमियां हैं या फिर हमने कुछ गलत किया है। हमें ऐसा भी लगने लग जाता है कि हम रिश्ते के लिए सही नहीं थे या फिर अपने पार्टनर को ऐसा करने से रोक सकते थे। पार्टनर ने ऐसा कदम हमारी वजह से लिया होगा क्योंकि हम उनकी जरूरत का ध्यान नहीं रख पा रहे थे। ऐसा कुछ भी नहीं होता है। आप खुद को दोष देना बंद करें। चीटिंग एक चॉइस है। 

Advertisment

दूसरों का साथ लें

यह समय आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। आपको अपनी भावनाओं को समझने में भी देरी लग सकती है। आप नंब फील कर सकते हैं। आप डिप्रेशन में जा सकते हैं। ऐसे में दूसरों का साथ कठिन परिस्थिति को आसान बना सकता है। इसलिए आप उन लोगों का सहारा लें जिन पर आप विश्वास करते हैं और जो लोग आपको जज नहीं करते हैं। ऐसे लोगों के साथ से आपको स्थिति समझने में आसानी हो सकती है और आप आगे बढ़ाने में सफल हो सकते हैं।

रिश्ते की जांच करें

Advertisment

आपके रिश्ते की जांच करनी चाहिए। अगर आपका मन हैं तब ही रिश्ते में रहने की कोशिश करें। अगर आप यह सोच रहे हैं कि दूसरे आपके क्या बारे में क्या सोचेंगे या फिर क्या कहेंगे या आप अकेले नहीं रह पाएंगे तो आपको रिश्ते में रहने की कोई जरूरत नहीं है। चीटिंग से आप हर्ट होते हैं उस इंसान को माफ नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं है। आपको जबर्दस्ती किसी के साथ रिश्ता बनाने की जरूरत नहीं है। अगर कोई आपके साथ रहना नहीं चाहता है या फिर आपके रिश्ते में कंपैटिबिलिटी नहीं है तो ऐसे रिश्ते को छोड़ना ही बेहतर है। ऐसे रिश्ते में रोज अपने आप को दुख देने से अच्छा है कि आप एक बार सब कुछ खत्म कर दें।

अपनी खुशी को प्राथमिकता दें

किसी भी रिश्ते में कभी भी खुद को कंप्रोमाइज मत करें। आपके रिश्ते में सबसे पहले आप खुद को प्रायोरिटी दें। अगर आपको अपनी खुशियों, चाहत और इच्छाओं को मारकर उस रिश्ते में रहना पड़ रहा है तो आपको रहने की कोई जरूरत नहीं है। सबसे पहले आप मैटर करते हैं। अगर रिश्ते में वैल्यू नहीं मिल रही है या लोग आपको फॉर ग्रांटेड समझते हैं और उन्हें आपकी कोई परवाह नहीं है तो आप उस रिश्ते के लिए नहीं बने हैं। आपके लिए उसे रिश्ते को छोड़कर आगे बढ़ना ही बेहतर ऑप्शन है।

Broken Relationships cheating Cheating In Relationship breaking a relationships
Advertisment