Advertisment

कैसे आज भी महिलाएं रिश्ते में Self-Respect के लिए लड़ रही हैं

जब बात रिलेशनशिप की आती है तो आज भी बहुत सारी महिलाएं सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। उन्हें हर एक स्टेप पर सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए संघर्ष करना पड़ता है लेकिन ऐसा क्यों है?

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Women

File Image

Why Self Respect Is Important In Relationship: सेल्फ रिस्पेक्ट खुद को प्यार करने का तरीका है। अगर आप ही खुद की वैल्यू नहीं करेंगे और खुद को नहीं समझेंगे तो दूसरे लोग भी आपको वैल्यू नहीं करेंगे। जब बात रिलेशनशिप की आती है तो आज भी बहुत सारी महिलाएं सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। उन्हें हर एक स्टेप पर सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए संघर्ष करना पड़ता है लेकिन ऐसा क्यों है? क्यो पार्टनर को यह बात समझ नहीं आती है कि महिलाओं की सेल्फ रिस्पेक्ट भी मैटर करती है और हर समय महिलाओं का मजाक नहीं बना सकते हैं। चलिए आज इस विषय पर बात करते हैं-

Advertisment

कैसे आज भी महिलाएं रिश्ते में Self-respect के लिए लड़ रही हैं

टॉक्सिक रिलेशनशिप

जब भी किसी रिश्ते में सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं होती है तो आपको हमेशा बेइज्जत किया जाता है। आप एक टॉक्सिकरिलेशनशिप में होते हैं, जिसमें आपको हमेशा ही बुरा महसूस करवाया जाता है। आपके आसपास के लोग आपको सुरक्षित महसूस नहीं करवाते और आप में हमेशा ही कमी निकालते रहते हैं। आपको उस रिलेशनशिप में बराबरी नहीं मिलती बल्कि आपका पार्टनर आपसे ऊपर होता है और आप उसे कुछ भी कह नहीं पाते हैं।

Advertisment

बाउंड्रीज

रिश्ते में सेल्फ रिस्पेक्ट होना इसलिए भी बहुत जरूरी है ताकि आप बाउंड्रीज बना सके। आप पार्टनर के साथ भी बाउंड्रीज बनाएं और दूसरों की बाउंड्रीज की भी रिस्पेक्ट करें। इससे पार्टनर अपनी लिमिट जान पाएगा और उस कभी क्रॉस नहीं करेगा। जब तक आप पार्टनर को यह बात महसूस नहीं करवाएंगे कि वह आपके साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं जिससे आपको बुरा महसूस हो रहा है या फिर आप अनकंफरटेबल हो रहे हैं तब तक पार्टनर भी ऐसा करना से पीछे नहीं हटेगा।

इंडिविजुअलटी

Advertisment

रिश्ते में कभी भी इंडिविजुअलटी खत्म नहीं होनी चाहिए। जब आपकी इंडिविजुअलटी खत्म होने लग जाती है तब आप अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट खोने लग जाते हैं। इसलिए हमेशा रिश्ते में अपनी प्राथमिकताओं को प्रायोरिटी दें। हमेशा दूसरों के लिए कंप्रोमाइज मत करें। दूसरों को अपनी जरूरत के बारे में बताएं। जब रिश्ते में आपकी कोई जगह नहीं होती है तब पार्टनर आपकी कोई वैल्यू नहीं करता है और न ही उसके मन में आपके लिए रिस्पेक्ट होती है।

डिसरिस्पेक्ट

आपके रिश्ते में प्रॉब्लम तब भी आ जाती है जब आप खुद को व्यक्त नहीं कर पाते हैं। आपको लगता है कि शायद आपको वैसे स्वीकार नहीं किया जाएगा जैसे आप हैं। इस कारण आप दूसरों की तरह बनने की कोशिश करते हैं और बहुत समय तक आप अपनी भावनाओं को दबा देते हैं। आपको अपने आसपास के लोगों के साथ सुरक्षित महसूस नहीं होता है। आपको लगता है कि शायद आपके बोलने से दूसरों को अच्छा नहीं लगेगा या फिर आपकी चॉइस की रिस्पेक्ट नहीं की जाएगी तो यह भी एक लक्षण है कि रिश्ते में आपको डिसरिस्पेक्ट किया जा रहा है। इसलिए आपको खुद को स्वीकार करना चाहिए और अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करना चाहिए।

relation Healthy Boundaries Self Respect relationship boundaries Boundaries
Advertisment