Advertisment

Relationship: केवल प्यार के लिए टॉक्सिक रिलेशनशिप नहीं रहना चाहिए

एक हेल्दी रिलेशनशिप आपके जीवन को आगे लेकर जाता है वहीं एक टॉक्सिक रिश्ता आपको और कमजोर बना देता है इसलिए आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि केवल प्यार के लिए टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहना क्यों जरूरी नहीं है, वो आज इस आर्टिकल में जानेंगे-

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Toxic Control (The StatesMan)

Why You Should Not Stay In A Toxic Relationship For Love (image credit - The Statesman)

Why You Should Not Stay In A Toxic Relationship For Love: एक हेल्दी रिलेशनशिप आपके जीवन को आगे लेकर जाता है वहीं एक टॉक्सिक रिश्ता आपको और कमजोर बना देता है इसलिए आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि केवल प्यार के लिए टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहना क्यों जरूरी नहीं है

Advertisment

प्यार के लिए टॉक्सिक रिलेशनशिप क्यों नहीं रहना चाहिए?

प्यार जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास है पर अगर प्रश्न यह है कि क्या केवल प्यार के लिए हमारा टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहना जरूरी है तो इसका उत्तर आसान शब्दों में ना होगा क्योंकि प्यार आपको सबसे पॉजिटिव एहसास देता है जबकि टॉक्सिक रिलेशनशिप अंदर प्यार को लेकर एक नेगेटिव सोच भर देता है आज आर्टिकल में हम जानेंगे कि टॉक्सिक रिलेशनशिप का आप पर क्या प्रभाव पड़ता है

1. फिजिकल हेल्थ पर प्रभाव पड़ना

Advertisment

स्ट्रेस केवल हमारे दिमाग में ही नहीं हमारे शरीर पर भी बहुत प्रभाव डाल सकता है स्ट्रेस की वजह से मनुष्य कोई और काम करने में सक्षम नहीं हो पाता है इससे बहुत सी प्रभाव पड़ते हैं जैसे नींद ना आना सर में दर्द होना और बहुत से हार्ट प्रॉब्लम का भी शिकार होने का डर हो सकता है इसलिए टॉक्सिक रिलेशनशिप से दूर रहना ही अच्छा है

2. इमोशनल एंड मेंटल हेल्थ

एक टॉक्सिक रिलेशनशिप हमें स्ट्रेस दे सकता है जिस वजह से व्यक्ति इमोशनल और मेंटल दोनों तरीके से ही प्रभाव पड़ सकता है उसके दिमाग में बहुत सारे नेगेटिव विचार भर जाते हैं जिस वजह से उनका मन किसी अच्छे कार्य में नहीं लगता और वह ओवरथिंकिंग, डिप्रेशन और एंजायटी का शिकार भी हो सकता है

Advertisment

3. अपने लव्ड वन को दूर करना

बहुत बार ऐसा भी हो सकता है कि आप उसे टॉक्सिक रिलेशनशिप की वजह से अपने ही लोगों पर ध्यान ना दें जो लोग आपको सपोर्ट करते हैं आप उन्हीं की बातों को ना समझें जिस वजह से आपके लव वन को बुरा लग सकता है और वह आपसे दूर भी जा सकते हैं इसलिए आपको कभी भी उनकी जरूरत पड़े आप उनके साथ जरूर रहें जिसे आपको एक पॉजिटिव लाइफ मिले

4. सेल्फ वर्थ का पता नहीं चल पाता

Advertisment

खुद के बारे में जानना और खुद को समझना उतना ही जरूरी है जितना सामने वालों को जानना क्योंकि जब तक हमें खुद की आइडेंटिटी पता नहीं होगी हमारा खुद सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं बनेगा टॉक्सिक रिलेशनशिप आपको आपके ही खिलाफ कमजोरी बन सकता है क्योंकि सामने वाला व्यक्ति आपके लिए बहुत गलत थिंकिंग रख सकते हैं जो आपको बुरे लग सकते हैं

5. सेल्स ग्रोथ को रोक देता है

अब जितने ही पॉजिटिव रिलेशनशिप में रहेंगे वह आपको और अच्छा करने के लिए प्रेरित करेंगे पर जैसे ही किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप के बीच में आएंगे उसे रिश्ते में इनसिक्योरिटी बढ़ने लगती है जिस वजह से आप और चीजों में ध्यान नहीं लगा पाए और आपकी सेल्स ग्रोथ वहीं पर रुक जाती है इसलिए सेल्स ग्रोथ पर ध्यान देना बहुत जरूरी है

रिलेशनशिप toxic प्यार टॉक्सिक
Advertisment