Advertisment

Online Dating: ऑनलाइन डेटिंग में महिलाओं को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

रिलेशनशिप: महिला हो या पुरुष सभी को ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये लोगों से जुड़ना बातचीत करना और यदि लोग पसंद आते हैं तो उन्हें ऑफलाइन लाना और डेट करना भी पसंद होता है। आइये इस ब्लॉग में जानते हैं ऑनलाइन डेटिंग के समय महिलाओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

author-image
Priya Singh
New Update
Online Dating(DateWorks)

Women Should Never Make These Mistakes In Online Dating (Image Credit - DateWorks)

Women Should Never Make These Mistakes In Online Dating: आज कल के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन डेटिंग का तरीका अपनाते हैं। महिला हो या पुरुष सभी को ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये लोगों से जुड़ना बातचीत करना और यदि लोग पसंद आते हैं तो उन्हें ऑफलाइन लाना और डेट करना भी पसंद करते हैं। आज कल लोग ऑनलाइन डेटिंग को सेफ भी मानते हैं लेकिन कुछ गलतियों की वजह से ऑनलाइन डेटिंग में कई तरह की प्रॉब्लम आती हैं। ऑनलाइन डेटिंग करना कोई अपराध या समस्या नहीं है लेकिन प्राइवेसी का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। वरना आप किसी भी समस्या का शिकार हो सकते हैं। महिलाओं को ऑनलाइन डेटिंग के समय कुछ बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए क्योंकि आज कल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर महिलाओं के साथ अपराध बहुत ही ज्यादा बढ़ चुके हैं। आइये जानते हैं ऑनलाइन डेटिंग के समय महिलाओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Advertisment

जानिए महिलाओं को ऑनलाइन डेटिंग के समय कौन सी गलतियाँ नहीं करनी चाहिए

1. गलत फोटो या जानकारी प्रदान करना 

अपनी ऑनलाइन डेटिंग प्रोफ़ाइल में अपने आप को सटीक और ईमानदारी से दिखाना जरूरी है। पुरानी या खराब फोटो का उपयोग करना या अपनी रुचियों के बारे में गलत जानकारी देना बाद में निराशा और अविश्वास का कारण बन सकता है।

Advertisment

2. खुद से पहल न करना 

महिलाएं अक्सर दूसरों की रूचि का इन्तजार करती हैं दूसरों के बातचीत शुरू करने या आपमें रुचि दिखाने का इंतज़ार न करें। जिन लोगों में आपकी रुचि है उन तक पहुंचने और बातचीत शुरू करने की खुद से पहल करें।

3. सुरक्षा का ध्यान न रखना 

Advertisment

ऑनलाइन डेटिंग में सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। व्यक्तिगत जानकारी बहुत जल्दी शेयर करने से बचें और शुरुआती कुछ समय के लिए पब्लिक प्लेसेज पर मिलें। 

4. बहुत ज्यादा निगेटिव होना 

अपने एक्सपीरियंस के बारे में और प्राथमिकताओं के बारे में ईमानदार होना ठीक है। लेकिन लगातार नेगेटिव या निंदक होना दूसरे व्यक्ति पर गलत प्रभाव डाल सकता है। अपने सकारात्मक पहलुओं और रिश्ते में आप क्या तलाश रहे हैं, उसका ध्यान रखें।

Advertisment

5. बहुत तेजी से आगे बढ़ना

ऑनलाइन डेटिंग रोमांचक हो सकती है, लेकिन अपना समय लेना और चीजों में जल्दबाजी न करना बहुत आवश्यक है। एक अच्छे संबंध को स्थापित करने में समय लगता है।

6. दूसरों से अपनी तुलना करना

ऑनलाइन डेटिंग में अपनी सफलता का आकलन दूसरों से अपनी बराबरी करके न करें। हर किसी की लाइफ अनोखी और अलग होती है और आंकड़ों या परिणामों की बराबरी करने की तुलना में अपने स्वयं के विकास और अनुभवों पर ध्यान केंद्रित करना ज्यादा सही है।

mistakes Online Dating ऑनलाइन डेटिंग गलतियां
Advertisment