Advertisment

जीवन में आगे बढ़ने के लिए Growth Mindset को बच्चों में पैदा करना जरूरी

आज हम एक अहम मुद्दे पर बात करेंगे जिसका आज के समय बहुत महत्व है। आज छोटे-छोटे बच्चें ख़ुदकुशी कर रहे है इसका कारण है उनमें विकास मानसिकता नहीं है। आज हम बात करेंगे कैसे माँ-बाप इसे बच्चों में पैदा कर सकते है-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Kids.png

Growth Mindset:- जीवन में हर समय एक जैसा नहीं रहेगा। जीवन में मुश्किलें आएँगी लेकिन इसका यह मतलब नहीं हम ज़िंदगी में हार मानकर बैठ जाएँ। चलती का नाम ज़िंदगी है जिस दिन रुक गई उस दिन ख़त्म।

Advertisment

आज हम एक अहम मुद्दे पर बात करेंगे जिसका आज के समय बहुत महत्व है। आज के समय बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट नहीं है। आज छोटे-छोटे बच्चें ख़ुदकुशी कर रहे है इसका कारण है उनमें विकास मानसिकता नहीं है। आज हम बात करेंगे कैसे माँ-बाप इसे बच्चों में पैदा कर सकते है-

जीवन में आगे बढ़ने के लिए Growth Mindset को बच्चों में पैदा करना जरूरी 

ग्रोथ माइंडसेट क्या है?

Advertisment

यह एक ऐसी मानसिकता है जिसमें आप असफलता को अपनी रास्ता में बाधा नहीं मानते है बल्कि आप उनसे सीखकर ज़िंदगी में आगे बड़ते है। इससे बच्चा उन चीजों की ज़िंदगी का मक़सद नहीं बनाता जो उसे जन्म से मिली है। वह और चीजों पर ध्यान देता है जिन्हें वह अपनी मेहनत से सीख सकता है।

इस टर्म को Carol Dweck की तरफ़ से अपनी किताब माइंडसेटः माइंडसेट द न्यू साइकोलॉजी ऑफ सक्सेस में इसका ज़िक्र किया है।

ग्रोथ माइंडसेट फ़िक्स्ड माइंडसेट से कैसे अलग है?

Advertisment

ग्रोथ माइंडसेट में आप समझते है कि आप अपनी ग़लतियों से सीख सकते हो। आप लिमिटड नहीं हो। मेहनत के साथ कुछ भी हासिल किया जा सकता है।आप  अपनी लिमिट से  हमेशा आगे बढ़ने चाहते है।आप देखते है कि लाइफ़ में कैसे आप प्रगति कर सकते गई। जिन लोगों का ग्रोथ माइंडसेट होता है वह कभी भी किसी काम के लिए इजाजत नहीं तलाश करते है उन्हें पता है प्रयास से हर कार्य सम्भव है।

वही फ़िक्स्ड माइंडसेट से लगता है उसके पास है जो टैलेंट या स्किल उसे उससे ही गुज़ारा करना पड़ेगा। वह अपने आप को बाउंड कर लेते है और नई चीजों को नहीं सीखते है। ज़िंदगी में आने वाली मुसीबतें को स्वीकार नहीं करते है। वह हर चीज़ को सफलता और असफलता के तराज़ू में तोलते है। उन्हें इस बात से फ़र्क़ पड़ता है कि लोग क्या सोचेंगे-

बच्चों को सिखाना क्यों ज़रूरी?

Advertisment
  • इससे बच्चे सीखते है ज़िंदगी में कोई भी चीज़ असंभव नहीं है। मेहनत से हर काम किया जा सकता है।
  • ज़िंदगी में कभी भी सीखना मत छोड़े।
  • अपने आप को बाउंड मत कीजिए।
  • ज़िंदगी हम हमेशा एक लर्नर है और हमेशा शुरुआती है।
  • टैलेंट की जगह स्किल पर फ़ोकस करना ज़रूरी है। 
  • कोशिश करना और असफल होना ज़िंदगी में विफल नहीं आगे बढ़ने की निशानी है।

कैसे सिखाएँ ग्रोथ माइंडसेट-

  • हमेशा प्रोत्साहन करें

    माँ-बाप कभी भी बच्चों का मनोबल गिरने मत दे। उन्हें हमेशा नई चीजें सीखने के की प्रोत्साहन करें इससे आप उन्हें जज नहीं करेंगे। 
  • असलता से सीखते और आगे बढ़ते है 

    ज़िंदगी में असफलताएँ ही है जो हमें सिखाती है। इसे हमारे दिमाग़ का जितना विकास होता उतना किसी और चीज़ से नहीं होता। इससे आप ज़िंदगी में सलूशन तलाशते है।
  • मुश्किलों का सामना करना सिखाएँ 

    जीवन में उन्हें कभी भी मशिकलों से भागना मत सिखाएँ। उन्हें उन का डटकर सामना करना सिखाएँ।
  • रोल मॉडल बनें 

    अगर आप चाहते है आपका बच्चे का ग्रोथ माइंडसेट हो तो आप  उसके रोल मॉडल बनें। इससे बच्चा बहुत प्रेरित होगा।
Advertisment