Parenting: पेरेंट्स बच्चों की लर्निंग को फ़न लर्निंग कैसे बनाएँ

अक्सर ही बच्चे लर्निंग और स्टडी से भागते हैं क्योंकि वे बोर हो जाते हैं। कोई भी किताबों के ढेर को देख कर डर ही जायेगा और फिर ये तो बच्चे है। तो फिर क्या करें ऐसा कि लर्निंग को बच्चों के लिए इंटरेस्टिंग बनाया जा सके ताकि बच्चे पढ़ाई से ना भागें।

author-image
Mandie Panesar
New Update
fun learning (freepik).png

Fun Learning For Kids At Home (Image Credit: Freepik)

Fun Learning For Kids At Home: अक्सर ही बच्चे लर्निंग और स्टडी से भागते हैं क्योंकि वे बोर हो जाते हैं। कोई भी किताबों के ढेर को देख कर तो डर ही जायेगा और फिर ये तो बच्चे है। तो फिर क्या करें ऐसा कि लर्निंग को बच्चों के लिए इंटरेस्टिंग बनाया जा सके ताकि बच्चे पढ़ाई से ना भागें।  

पेरेंट्स बच्चों की लर्निंग को फ़न लर्निंग कैसे बनाएँ

Advertisment

पढ़ाई और लर्निंग के पुराने और ट्रेडिशनल तरीकों में बच्चे अक्सर बोर हो जाते हैं और फिर लर्निंग एक्टिवटीज से भागते हैं। बच्चे पढ़ाई में रूचि नहीं ले पाते और ईज़िली डिस्ट्रैक्ट हो जाते हैं। फन लर्निंग एक ऐसी एप्रोच है जिसमे माँ-बाप और टीचर्स एक्टिविटीज और खेल-कूद के ज़रिये ही बच्चों को नई-नई चीज़ें और स्किल्स सिखा सकते हैं। इसमें बच्चे बोर भी नहीं होते और लर्न भी करते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे बच्चों को खेल-खेल में लर्निंग सिखा सकते हैं पेरेंट्स।

1. घर पर लर्निंग एनवायरनमेंट

अगर आप अपने घर पर लर्निंग एनवायरनमेंट बनाते हैं तो आपके बच्चे का ध्यान कभी भी और चीज़ों की तरफ डिस्ट्रैक्ट नहीं होगा। आप एक अलग स्टडी एरिया तैयार करें जिसमें आप कुछ बुक्स रख सकते हैं। यह एरिया TV या वीडियो गेम्स से दूर होना चाहिए। 

2. एजुकेशनल ऐप्स के ज़रिए 

आज कल के टेक्नोलॉजी के ज़माने में भले ही बच्चों की हम फ़ोन लैपटॉप या टैब्स से दूर रखते हैं लेकिन आजकल बच्चों की नॉलेज और लर्निंग एनहान्स करने के लिए काफ़ी सारी ऐप्स आ गई हैं जिनकी मदद से बच्चों को बहुत सारी नई चीज़ें फ़न एक्टिविटी की तरह ही सिखायी जा सकती हैं।

3. गेम्स के ज़रिए सिखाएं 

Advertisment

अपने बच्चे के लिए लर्निंग को फन और आसान बनाने के लिए आप अलग-अलग गेम्स ट्राई कर सकते हैं। पज़ल्स, रिडल्स, क्रोस्स्वोर्ड्स जैसी अनेकों गेम्स हैं जिनसे खेल-खेल में बच्चों की लर्निंग पावर बूस्ट होती है और वे बोर भी नहीं होते।

4. कहानियां सुनाएँ

जब आप बच्चे को बाल-कथाएं या फिर छोटी-मोटी कहानियाँ सुनाएंगे तो वे उनका सार-अंश बड़ी आसानी से सीख भी पाएंगे और इसे याद भी रख पाएंगे। बच्चों की लर्निंग पावर बढ़ाने का यह एक पुराना और सटीक तरीका है।

5. लर्निंग के नए तरीकों को आज़माएँ 

अलग-अलग चीज़ें सीखने के लिए आप अपने बच्चे के साथ नए लाइर्निंग वेज़ आज़मा सकते हैं। जैसे कि अगर आपके बच्चे को अल्फाबेट्स याद करने में प्रॉब्लम है तो आप एक सांग की तरह उन्हें याद करवा सकते हैं। यदि आपके बच्चे को नंबर्स में दिक्कत आती है तो आप कार्ड गेम्स के ज़रिए उन्हें सिखा सकते हैं।

6. रिवार्ड्स दें 

Advertisment

बच्चे को रोज़ नयी चीज़ें सिखाने में रिवार्ड्स का एक अहम् रोल हो सकता है। बच्चे की लर्निंग स्किल्स को प्रमोट और मोटीवेट करने का बहुत अच्छा तरीका है उसे किसी काम के लिए एप्रिशिएट करना और उसे रिवार्ड्स देना। जब बच्चा कुछ नया सीखे उसे शाबाशी दें और रोज़ के लिए कुछ न कुछ इंटरेस्टिंग रिवार्ड्स नियत करें।

kids Fun Learning