Advertisment

Parenting: बच्चों के लिए किताबें पढ़नी क्यों हैं ज़रूरी

बुक रीडिंग की आदत सबसे अच्छी आदतों में से एक है। अगर आपका बच्चा किताबों से प्यार करता है और उन्हें पढ़ना पसंद करता है तो समझिए कि वो एक ब्राइट फ्यूचर की तरफ कदम रख चुका है। आइए जानते हैं कि आपके बच्चे को बुक्स रीड करने के क्या फायदे हैं।

author-image
Mandie Panesar
New Update
kid reading book (Pinterest).png

Why Is Book Reading Important For Kids? (Image Credit: Pinterest)

Why Is Book Reading Important For Kids? : बुक रीडिंग की आदत सबसे अच्छी आदतों में से एक है। अगर आपका बच्चा किताबों से प्यार करता है और उन्हें पढ़ना पसंद करता है तो समझिए कि वो एक ब्राइट फ्यूचर की तरफ कदम रख चुका है।

Advertisment

बच्चों के लिए किताबें पढ़नी क्यों हैं ज़रूरी?

हम सब जानते हैं कि रीडिंग की बच्चे के स्कूल से लेकर उसके वर्क लाइफ तक कितनी इम्पोर्टेंस है। इसके इलावा बच्चे की बाकी ज़िंदगी में भी रीडिंग स्किल्स होना बहुत ज़रूरी हैं। किताब, अखबार से लेकर फ़ोन पर सोशल मीडिआ, इमेल्स तक इंसान को रीडिंग की ज़रूरत ही पड़ती है। रीडिंग स्किल्स का होना बच्चे कि ज़िंदगी पर बहुत ही पॉजिटिव इम्पैक्ट डालता है। आइए जानते हैं कि आपके बच्चे को अपने सिलेबस के इलावा बुक्स रीड करने के क्या फायदे हैं। 

1. कम्युनिकेशन इम्प्रूव होती है

Advertisment

बचपन में बच्चे दूसरों के साथ बातचीत करना सीखते हैं। नोवेल्स, स्टोरीज और लॉन्ग स्टोरीज पढ़ने से बच्चे को दूसरों से बातचीत करने का सरल तरीका आता है और कम्युनिकेशन स्किल्स इम्प्रूव होती हैं। 

2. वोकैबुलरी एक्सपैंड होती है  

अलग-अलग किताबें पढ़ने से बच्चों को नए अक्षर सीखने में आसानी होती हैं और उनकी वोकैबुलरी रिच होती हैं। 

Advertisment

3. लैंग्वेज पर कमांड मजबूत होती है

यह उम्र बच्चे की सीखने की होती है और बच्चे की लर्निंग पावर्स तेज़ होती हैं। किताबें पढ़ने से बच्चे की लैंग्वेज पर अच्छी पकड़ बनती है और आसानी से एक से ज़्यादा भाषाएँ सीख सकता है।  

4. जनरल नॉलेज बढ़ती है

Advertisment

ज़िंदगी की कई चीज़ों को लेकर बच्चों के अंदर क्यूरोसिटी होती है और बच्चों का ज्ञान बढ़ाने में किताबों से अच्छा कोई और ज़रिया नहीं हो सकता। 

5. ब्रेन स्ट्रांग होता है

किताबों में लिखी बातों को ध्यान से समझने के लिए फोकस और कंसंट्रेशन की ज़रूरत होती है। इस तरह बुक रीडिंग से बच्चों की प्रैक्टिस फोकस बढ़ाने में आसानी से हो जाती है जिससे बच्चों का माइंड स्ट्रांग तो होगा ही। 

Advertisment

6. इमेजिनेशन एनहान्स होती है

जब बच्चे कहानियां पढ़ते हैं तो उनके किरदारों को अपने दिमाग में इमेजिन करते हैं, इससे उनकी इमेजिनेशन बढ़ती है और क्रिएटिविटी भी आती है। 

7. फ्री टाइम अच्छा गुज़रता है 

Advertisment

जब आपका बच्चा फ्री टाइम में बुक रीडिंग करेगा तो उसका एंटरटेनमेंट तो होगा ही बल्कि वह नयी चीज़ें भी सीखेगा। 

8. ब्राइट फ्यूचर की तरफ कदम 

अगर बच्चा बचपन से ही बुक रीडिंग की आदत को एन्जॉय करेगा तो बड़ा होकर भी किताबों से प्यार ही करेगा। इससे निश्चित है कि आपके बच्चे की बुक रीडिंग कि आदत ही बच्चे का सुनहरा भविष्य तय करेगी। 

kids Book Reading
Advertisment