Good Handwriting: माता-पिता बच्चों की हेैंडराइटिंग के प्रति बहुत ज्यादा सजग होते हैं। इसके लिए पेरेंट्स कई तरह की मेहनत करते हैं। बहुत से पेरेंट्स बच्चों की हैंडराइटिंग को अच्छा कराने के लिए बहुत ज्यादा बच्चों को दवाब बनाते हैं जिससे बच्चे बहुत परेशान हो जाते हैं और हैंडराइटिंग में भी उतनी तेजी से सुधार नहीं दिखता। ऐसे में जरूरी है बच्चों को हैंडराइटिंग के लिए दवाब न बनाएं और उन्हें प्यार से इसके लिए सजग करें।
वाकई हैंडराइटिंग का अच्छा होना बहुत जरूरी होता है। कहा जाता है हैंडराइटिंग एक व्यक्ति की पर्सनेलिटी को स्पष्ट करती है। ऐसे में बच्चों की हैंडराइटिंग के प्रति ध्यान देना बहुत जरूरी है। कुछ अच्छे तरीके हैं जिनसे बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारी जा सकती है।
बच्चों की हैंडराइटिंग कैसे सुधारें
हैंडराइटिंग सुधरवाने के लिए माता-पिता या पेरेंट्स निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं। आइए जानें :-
खेल-खेल में सिखाएं हैंडराइटिंग सुधारना
माता-पिता बच्चों को खेल-खेल में हैंडराइटिंग सुधारवाने का प्रयास कर सकते हैं। इससे बच्चों को किसी तरह की बोरियत भी नहीं होगी और बच्चे आसानी से हैंडराइटिंग अच्छी करना सीख जाएंगे। इसके लिए माता-पिता हैंडराइटिंग से जुड़ा कॉम्पटीशन का आयोजन या हैंडराइटिंग पर किसी खेल का आयोजन कर सकते हैं।
अच्छी हैंडराइटिंग में रखें उपहार
माता-पिता को चाहिए कि वो बच्चों को उनकी अच्छी हैंडराइटिंग में उपहार दें। इससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ अच्छी हैंडराइटिंग को करने की प्रेरणा मेिलेगी। जिस तरह बचपन में कॉ़पी में गुड मिलने से हम खुश हो जाया करते थे, उसी तरह बच्चों को उनकी हैंडराइटिंग में उपहार देने पर बच्चे इसके प्रति और ज्यादा सजग होंगे।
प्रेक्टिस कराएं
अच्छी हैंडराइटिंग के लिए जरूरी है अभ्यास। याद रहे अभ्यास को इतना ज्यादा न बढ़ाएं कि वो बच्चों को प्रेशराइज करने लग जाए या बच्चे का बस उसको किसी तरह पूरा करने पर ही जोर हो बजाए अच्छा करने के। इसीलिेए अभ्यास को ऐसा बनाएं जो समय पर पूरा भी हो जाए और बच्चे को बोरियत और प्रैशर भी न महसूस हो उसको करने के दौरान। एक अच्छे अभ्यास से आसानी से हैंडराइटिंग अच्छी बनाई जा सकती है।
किसी तरह का तनाव न लें
माता-पिता को चाहिए कि बच्चों को हैंडराइटिंग सुधारने के लिए समय दें। हर चीज में समय लगता है। जरूरी नहीं एकदम से बच्चे की हैंडराइटिंग अच्छी हो जाए। हैंडराइटिंग एक ऐसी चीज है जो सुधारने में समय को मांगती है। ऐसे में किसी तरह का हैंडराइटिंग को लेकर तनाव न रखें बल्कि उसको सुधरवाने में लगे रहें। आपका तनाव बच्चे के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है।
इस तरह आप अपने बच्चे को अच्छी हैंडराइटिंग के प्रति प्रेरित कर सकते हैं। बचपन में अच्छी हैंडराइटिंग के भी अपने आप में अच्छे नंबर होते हैं। बच्चे को बताएं कि किस तरह अच्छी हैंडराइटिंग से वो अपने नंबर भी अच्छे पा सकता है। इस तरह बच्चे को समय-समय पर प्रेरणा देते रहें जिससे उसे हैंडराइटिंग एक बड़ा काम न लगते हुए आसान काम लगे और वो उसको सुधारने के प्रति तत्पर रहे।