/hindi/media/media_files/GnujgmF6ghtfpWVIU2WK.png)
How To Handle If Your Kid Is Demanding?(Image Credit: freepik)
How To Handle If Your Kid Is Demanding?: डिमांडिंग नेचर वाला इंसान वह होता है जिसे आपसे हमेशा कुछ न कुछ चाहिए जैसे कि आपकी बहुत सारी अटेंशन, समय और एनर्जी और इनको खुश करना बहुत ही मुश्किल होता है।
कैसे सुधारें अपने डिमांडिंग बच्चे को?
डिमांडिंग बच्चे आपसे हमेशा कुछ न कुछ डिमांड करते रहेंगे और यह भी एक्सपेक्ट करेंगे कि उनकी हर डिमांड को आप झट से पूरा करें। उन्हें लगता है कि वे जब भी आपसे कुछ मांगें या चाहें, बिना समय या किसी और चीज़ की परवाह किये आप तभी उनकी बात को पूरा कर दें। 'ना' सुनना तो जैसे इन्हें आता ही नहीं और आपकी अटेंशन की ये हर वक़्त मांग करेंगे। अगर आपका बच्चा भी डिमांडिंग हैं तो आप ऐसे उसे हैंडल कर सकते हैं।
समझाएं प्यार से
अगर आपका बच्चा आपसे अभी किसी चीज़ या एक्शन की डिमांड कर रहा हो और आप उसे अभी वो चीज़ देने में सक्षम न हों तो आप उसकी ज़रूरत को समझ कर उसे प्यार से अपनी वजह और मज़बूरी समझाएं।
अपने प्रॉमिसेस को ज़रूर पूरा करें
अपने डिमांडिंग बच्चे को सुधारने या उसे हैंडल करने के लिए अपने प्रॉमिसेस को पूरा करना न भूलें। अगर आप अपने बच्चे की किसी डिमांड पर उससे कोई काम बाद में करने का प्रॉमिस करते हैं उसे पूरा ज़रूर करें। ऐसा न करने से आपके बच्चे का यकीन आप पर नहीं बन पायेगा और वे सुधरने कि जगह और ज़िद्दी हो सकते हैं।
खुद की हेल्प करना सिखाएं
अच्छा होगा कि आप अपने बच्चे को इंडिपेंडेंट होना सिखाएं इससे आपको बहुत राहत मिलेगी। इसकी उदाहरण में, आप बच्चे को अपना खाना खुद उठ कर लेना सिखाएं ताकि कभी आप किसी ज़रूर काम में भी हों तो ये आपसे डिमांडिंग होने की जगह अपनी हेल्प खुद कर सकें।
खुद उदारण बनें
अपने बच्चे के लिए आप उदाहरण बनें क्योंकि बच्चों का मन ही ऐसा होता है कि ये बोल कर सिखाने से इतना नहीं सीखते जितना कि अपने माता-पिता को देख कर सीखते हैं। उनके सामने दूसरे लोगों के साथ अपने बिहेवियर को वैसा रखें जैसा आप अपने बच्चें में देखना चाहते हैं। इससे उनके बिहेवियर में आप काफी चेंज देख पाएंगे।
उनकी तारीफ भी करें
जब कभी आपका बच्चा आपसे अच्छे से बिहेव करे और ज़िद को अवॉयड करे तो उनको अप्रिशिएट ज़रूर करें। इससे आप उनके बदलते नेचर को प्रमोट कर पाएंगे।
निष्कर्ष आपको कभी-कभी ऐसा लग सकता है, लेकिन बच्चे का डिमांडिंग नेचर आपके आपके पालन-पोषण को नहीं दर्शाता। बच्चे तो कम्यूनिकेट करना सीखते हैं। किसी भी तरह का रिएक्शन देने से पहले एक गहरी सांस लें और याद रखें कि अभी समय है आपके पास, उनके अच्छे-बुरे बिहेवियर को ठीक करने का।