Parent’s Involvement In Child’s Education: हमारे बच्चों को पता नहीं होता की पढ़ाई कितनी आजकल की जमाने में महत्वपूर्ण है। हम उन्हें हमेशा उनकी पढ़ाई के लिए ठोकते रहते हैं डांटे रहते हैं। पर इससे उनका पढ़ाई से मन उठ सकता है। हमें उन्हें डांट ने की बजाय पढ़ाई के लिए मोटिवेट करना चाहिए।
कैसे अपने बच्चों को पढ़ने के लिए मोटिवेट करें
1. उनके साथ पढ़ें
बच्चे हमेशा अकेला पढ़ना नहीं जाते हैं इसीलिए जब वह पढ़ने बैठ रहे हैं आप भी उनके साथ पढ़िए हो सकता है कि आप उनके साथ कोई कहानी भरे या फिर वह जब कुछ पर रहे हैं उन उस समय उनको सहायता करें तो इससे बच्चे खुश होते हैं और पढ़ाई में भी उनका मन लगता है।
2. बच्चों तारीफ करें
बच्चों की तारीफ करने से बह खुश होते हैं। इसीलिए उनका तारीफ करना बहुत ही जरूरी है। उनका जब रिज़ल्ट आता है या फिर जब वो कोई कहानी पढ़ते हैं या फिर कुछ लिखते हैं उस समय उनका तारीफ कीजिए। इससे वह खुश भी होंगे और उनका पढ़ाई में मन भी आ जाएगा।
3. पढ़ाई के समय परेशान न करें
बच्चों की ध्यान बहुत जल्दी भटक जाते हैं। इसलिए वह जब पढ़ रहे हैं तब आपको खयाल रखना चाहिए कि कोई परिवार वाले उनके आसपास बात नहीं कर रहे हो, टीवी या फिर कोई म्यूजिक उनके आसपास नहीं चल रहा हो जो उनका पढ़ाई में परेशानी ला सके।
4. गोल सेट करें
बच्चों को मोटिवेट करने के लिए उनके लिए एक गोल सेट कर दीजिए प्रतिदिन का। उनको बोलिए कि उस दिन क्या-क्या करना है। और हो सके तो एक व्हाइट बोर्ड पर लिखकर उनके कमरे में रख दीजिए। ताकि उन्हें वह याद रख सके और अगर वह काम पूरा कर ले तो उन्हें कुछ रिवॉर्ड दीजिए। जिससे वह खुश हो जाए और अपना काम पूरा करने के लिए मोटिवेट हो।
5. ज्यादा डांटने से बचें
बच्चों को हमेशा ज्यादा नहीं डांटना चाहिए। ज्यादा दांत में से वह बिगड़ सकते हैं। डांट ने से पहले आप उनका बात सुनिए उन्हें उनका गलती सुधारने का मौका दीजिए। और हो सके तो आप उनका गलती सुधार दें। इससे उन्हें अपना काम करने में मोटिवेशन मिलेगी।