Keep Your Kids Away From Noise On Diwali: पूरे भारत की धार्मिक भावनाएँ दीपावली के पावन त्योहार से जुड़ी हुईं हैं। बच्चे-बूढ़े सब इस त्योहार का आनंद लेते हैं और पूरे हर्षोल्लास के साथ इसे मनाते हैं।
कैसे रखें अपने बच्चों को शोर से दूर
ख़ुशी के इस पावन मौक़े पर कई बार बच्चे या बड़ों की छोटी-छोटी लापरवाहियों की वजह से भारी जान या माल का नुक़सान उठाना पड़ सकता है। इस दिन पटाखों का धुँआ और शोर काफ़ी रहता है। छोटे-छोटे बच्चों को बड़े-बड़े पटाखों के भयानक शोर से बचाना हमारी ज़िम्मेदारी है। आइए जानते हैं कि कैसे दूर रखें अपने प्यारे और मासूम बच्चों को इस शोर से दूर।
1. कह सकते हैं पटाखों को ‘नो’
आप इस दिवाली अपने बच्चे के लिए पटाखे अवॉयड भी कर सकते हैं। इसकी जगह आप तरह-तरह की रंग-बिरंगी इलेक्ट्रिकल लाइट्स लगा सकते हैं, जिसे देख कर आपके बच्चे काफ़ी ख़ुश होंगे और शोर से भी बचे रहेंगे।
2. जितना हो सके अंदर ही रखें
छोटे बच्चों को जितना हो सके, आप घर के अंदर ही रखें। अगर बाहर जायें भी तो, उन्हें ज़्यादा देर बाहर ना रखें। ज़्यादा बाहर रहने से पटाखों का धुआँ भी उनके स्वस्थ को बिगाड़ सकता है। बच्चों के कान बहुत सेंसटिव होते हैं इसलिए पटाखों का उनके कानों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और वे घबरा भी सकते हैं।
3. कम शोर वाले पटाखे
अगर आप पटाखे चलाना ही चाहते हैं तो कम शोर वाले पटाखों को एहमियत दें। इसमें फुलझड़ी, चकरी, छोटे पटाखे आ सकते हैं। इन्हें चलाते हुए यह भी यह निश्चित करें कि आपके बच्चे पटाखों से सीमित दूरी पर ही रहें।
करें उनके कानों को कवर
बच्चों के कानों को अच्छे से कवर रखें ताकि किसी पटाखे की अचानक ऊँची आवाज़ उनके कानों में ज़्यादा ना जाये क्योंकि ऐसे वे काफ़ी ज़्यादा डर सकते हैं। इसके लिए आप ईयरबॉल्स, इयरमफ़्स या बेबी ईयरप्लग्स यूज़ कर सकते हैं।
ऐरियल पटाखों को दे सकते हैं तवज्जो
ऐरियल पटाखे वो होते हैं जो आसमान में जा के रंग बिखेरते हैं और शोर भी कम करते हैं। अगर आपको लगता है कि पटाखों के बगैर आपकी दिवाली अधूरी है तो आप ऐरियल पटाखे जला सकते है। इन में से निकलने वाली रंग-बिरंगी लाइट्स का लुत्फ़ आपके बच्चे भी खुश हो कर उठा पाएंगे।
बच्चों के तन और मन दोनों ही बहुत नाज़ुक होते हैं। ध्यान रखें कि छोटी से लापरवाही उनके शरीर या मन को ज़ख़्मी कर सकती है। इसलिए बच्चों का इस दिन विशेष ध्यान रखें। अपने परिवार के साथ खुश और स्वस्थ दिवाली मनाएँ।
हैप्पी दिवाली!