Symptoms Of Growth Hormone Deficiency GHD In Children: बढ़ते हुए बच्चों में ग्रोथ हार्मोन की कमी से उनके शरीर पर कई हानिकारक प्रभाव पड़ सकते हैं। ग्रोथ हार्मोन में कमी के कारण बच्चों के शरीर में ग्रोथ धीमी हो जाती है। वे ठीक प्रकार से ग्रो नहीं कर पाते हैं। ग्रोथ हार्मोन की कमी से बच्चों की हाइट कम रह जाती है वे कमज़ोर रहते हैं और ऐसी तमाम समस्याएं उनमे देखने को मिलती हैं। ग्रोथ हार्मोन की कमी के कई कारण हो सकते हैं। जैसे- बेहतर खान-पान न मिलना या सेहत का ख्याल न रखना या फिर बच्चों के शरीर में किसी प्रकार की कमी का होना। आइये जानते हैं कि ग्रोथ हार्मोन की कमी के क्या लक्षण हो सकते हैं।
जानिए बच्चों में ग्रोथ हार्मोन की कमी के कुछ लक्षण
1. छोटा कद रह जाना
ग्रोथ हार्मोन की कमी का सबसे प्रमुख लक्षण धीमी वृद्धि है जिससे कद छोटा हो जाता है। जीएचडी वाले बच्चे अक्सर अपने आयु वर्ग के लिए ऊंचाई के मामले में तीसरे प्रतिशत से नीचे आते हैं।
2. वजन कम होना
जिन बच्चों में ग्रोथ हार्मोन की कमी होती है उनका वजन कम रह जाता है उनका वजन बहुत ही धीमी गति से बढ़ता है। इसके कारण बच्चे का शरीर कमजोर होने लगता है। ग्रोथ हार्मोन की कमी से बच्चों को खाने से मिलने वाले पोषक तत्वों का पाचन स्लो हो जाता है। जिसकी वजह से बच्चों में कुपोषण की समस्या होने लगती है।
3. हड्डियों का कमजोर होना
ग्रोथ हार्मोन की कमी के कारण बच्चों की हड्डियाँ कमजोर होने लगती हैं। इस समस्या की वजह से बच्चों के शरीर की हड्डियों में दर्द रह सकता है और उनकी हड्डियों से आवाज आने की समस्या भी सामने आ सकती है। ग्रोथ हार्मोन की कमी होने के कारण बच्चों के शरीर में हड्डियों का विकास ठीक से नहीं हो पाता है।
4. ग्रोथ माइलस्टोन तक पहुंचने में प्रॉब्लम
जीएचडी वाले बच्चों को विकास के मान्य माइलस्टोन तक पहुंचने में देरी का अनुभव होता है। ऐसे बच्चे उठना, रेंगना और चलना आदि चीजें बहुत देर से सीख पाते हैं।
5. बालों के बढ़ने में धीमापन
जिन बच्चों में ग्रोथ हार्मोन की कमी होती है उनके बाल बहुत धीरे बढ़ने या उनके बालों में समस्या होती है या तो बाल निकलते ही नहीं है या फिर निकलने पर बहुत ज्यादा सॉफ्ट और कमजोर होते हैं।
6. चेहरे पर समस्या
जिन बच्चों में ग्रोथ हार्मोन की कमी होती है उन बच्चों के चेहरे पर इसका साफ़ असर दिखाई देता है बच्चे कमजोर दिखते हैं और उनका फेस हमेशा मुरझाया हुआ और शांत दिखता है। ग्रोथ हार्मोन की कमी से बॉडी में कोलेजन की कमी होने लगती है जो कि फेस पर चमक और ग्लो लाने का काम करता है।