Advertisment

Confidence: इस तरह माता-पिता अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं

पेरेंटिंग: बच्चों में आत्मविश्वास भरने के लिए माता-पिता को कई एफर्ट्स करने की जरूरत होती है। यह आत्मविश्वास माता-पिता ही उनके मन में ला सकते हैं उन्हें एंकरेज करके। आइये इस ब्लॉग में जानते हैं पेरेंट्स अपने बच्चों में आत्मविश्वास को कैसे बढ़ा सकते हैं।

author-image
Priya Singh
New Update
Confidence(K8School)

This Is How Parents Can Boost Their Children Confidence (Image Credit - K8School)

This Is How Parents Can Boost Their Children Confidence: कहते हैं ना कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। उन्हें आप जैसा माहौल देंगे वो वैसे रहना सीख लेंगे। बच्चे अक्सर घर-परिवार और माता-पिता के व्यवहार को नकल करके अपने जीवन में बातों को सीखते हैं और परिवार के लोगों का जैसा आत्मविश्वास होता भी वैसे ही बनने की कोशिश करते हैं। लेकिन बच्चों में आत्मविश्वास भरने के लिए माता-पिता को कई एफर्ट्स करने की जरूरत होती है। अगर बच्चों में आत्म विश्वास होता है तो वे अपने काम को आसानी से कर लेते हैं उनमे चीजों का डर नहीं होता है। लेकिन यह आत्मविश्वास माता-पिता ही उनके मन में ला सकते हैं उन्हें एंकरेज करके। आइये जानते हैं माता-पिता अपने बच्चों में आत्मविश्वास को कैसे बढ़ा सकते हैं।

Advertisment

अपने बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए माता-पिता फॉलो करें ये टिप्स   

1. अपने बच्चे की इंडिपेंडेंस को इनकरेज  करें

अपने बच्चे को उसकी एज के हिसाब से डिसीजन लेने और रिस्पॉन्सिबिलिटीज लेने की अनुमति दें। इससे उनमें एबिलिटीज़ और आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है।

Advertisment

2. सफलता के अवसर प्रदान करें

अपने बच्चे को उनकी इंटरेस्ट्स और एबिलिटीज़ के अनुकूल ऐक्टिविटीज और चैलेंजेस को फेस करने दें। जब उन्हें सफलता मिलेगी तो उनका आत्मविश्वास स्वाभाविक रूप से बढ़ेगा।

3. प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स सिखाएं

Advertisment

अपने बच्चे को गंभीर रूप से सोचने और उनकी प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन ख़ुद उन्हें ही ढूंढने के लिए इनकरेज करें। इससे उनमें सक्षमता और आत्मनिर्भरता की भावना डिवेलप करने में हेल्प मिलती है।

4. बच्चों को असफल होने की भी अनुमति दें

 गलतियाँ करना और असफलताएँ सीखने और ग्रो करने का एक नेचुरल पार्ट हैं। अपने बच्चे को फेलियर्स को शर्मिंदगी के बजाय सीखने और इम्प्रूव करने की ऑपर्च्युनिटीज के रूप में देखने में हेल्प करें।

Advertisment

5. सोशल स्किल्स को इनकरेज करें

अपने बच्चे की सोशल इंटरैक्शंस और फ्रेंडशिप्स का सपोर्ट करें। साथियों के साथ अच्छे रिश्ते उनके आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को बूस्ट कर सकते हैं।

6. उन्हें नए एक्सपीरियंसेस से परिचित कराएं

Advertisment

अपने बच्चे को अलग _अलग तरह की ऐक्टिविटीज़ और एक्सपीरियंसेस से इंट्रोड्यूस कराएं। इससे उन्हें अपने इंटरेस्ट और पैशन्स को ढूंढने में हेल्प मिलती है, जिससे उन्हें जो पसंद है उसे हासिल करने में उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

parents children confidence आत्मविश्वास
Advertisment