Advertisment

Parent Child Relationship: बेहतर बनाए पेरेंट्स और बच्चों के रिश्ते

पेरेंट्स और उनके बच्चे के बीच रिश्ता काफी अलग होता है और बाकी सभी रिश्ते से यह काफी अच्छा और सच्चा बॉन्ड बनता है। अगर आपके और आपके पेरेंट्स या आपके बच्चे के बीच रिश्ते सही नहीं है तो आप इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ आसान चीजें उपयोग कर सकते हैं।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Ways To Improve Parent Child Relationship

Ways To Improve Parent Child Relationship (Image Credit: Pinterest)

Parent Child Relationship: पेरेंट्स और उनके बच्चे के बीच रिश्ता काफी अलग होता है और बाकी सभी रिश्ते से यह काफी अच्छा और सच्चा बॉन्ड बनता है। अगर आपके और आपके पेरेंट्स या आपके बच्चे के बीच रिश्ते सही नहीं है तो आप इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ आसान चीजें उपयोग कर सकते हैं। 

Advertisment

कैसे बेहतर बनाएं पेरेंट्स और बच्चों के बीच के रिश्ते 

1. Playing Together 

पेरेंट्स अपने दिन भर के काम से कुछ वक्त निकाले और बच्चे अपने पढ़ाई और काम स कुछ वक्त निकाल कर एक दूसरे के साथ कुछ भी खेले जिससे आपको बचपन के जैसे एक सुकून महसूस हो और आपको काफी बेहतर लगेगा और साथ ही आप दोनों के बीच रिश्ते भी मजबूत बनते हैं। 

Advertisment

2. Respect Each Others Choices 

बच्चे और पेरेंट्स की सोच काफी अलग होती है और यह एक कारण बन सकता है किसी भी तरह के अनबन के लिए क्योंकि कोई भी चीज के लिए आपकी सोच नहीं मिलती है। आप एक दूसरे की बातें सुने और एक दूसरे के फैसले की रिस्पेक्ट करें और समझे की सबके सोचने का तरीका अलग होता है और यह काफी आम बात है। 

3. Cooking Together

Advertisment

पेरेंट्स और बच्चे एक साथ खाना बना सकते है जिससे आप दोनों के बीच रिश्ते भी अच्छे बनते जाएंगे और साथ ही आप कुछ नया भी सीखेंगे। आप अपने पेरेंट्स से काफी कुछ सिख सकते है जैसे नए भोजन बनाना और साथ ही उनको काम करने मे एक मदद भी मिल जाएगी जिससे उनका काम भी आसान बन जाएगा। 

4. Setting Boundaries 

आप भले ही अपने बच्चों के साथ काफी करीब है लेकिन यह जरूरी है की आप अपने और अपने बच्चे के बीच एक बॉउन्ड्री बनाए रखें। यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे बच्चे को पता चलेगा की उन्हे क्या करना चाहिए और क्या चीज करना सही नहीं है जिसे आप बिल्कुल सहन नहीं करेंगे। 

Advertisment

5. Listen

पेरेंट्स और बच्चे दोनों के ज़िंदगी मे कुछ न कुछ बुरा समय आ सकता है जिस समय वह काफी दुखी होते है और चाहते है की कोई उन्हे सुने और समझे। ऐसे समय मे आप अपने बच्चे या पेरेंट्स की बातें सुने जिससे उनका मन हल्का होगा और वह पहले से बेहतर महसूस कर सकेंगे। 

6. Show Your Love 

आप अपने बच्चे या पेरेंट्स से बेहद प्यार करते है लेकिन आप उन्हे यह एहसास भी दिलाए जिससे उन्हे अच्छा लगेगा और बेहतर महसूस होगा और साथ ही आप दोनों के बीच रिश्ते भी पहले से काफी मजबूत बनेंगे।

relationship child Parent
Advertisment