Advertisment

Discovering Self: बच्चे को अपनों से भी दूर क्यों होना चाहिए?

हर माता-पिता अपने बच्चों को अपनी आंखों के सामने रखना चाहते हैं लेकिन जब बच्चा अपने घर में अपनों के आसपास रहता है तो वह एक कंफर्ट जोन बना लेता है जिसके कारण उसकी ग्रोथ धीरे हो जाती है या रुकने लग जाती है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Ideal Child

File Image

Why Kids Need Time Away from Family? जीवन में अपनों का साथ बहुत जरूरी है। उनके साथ से मुसीबत का सामना करना आसान हो जाता है और हम अकेलापन महसूस नहीं करते हैं लेकिन अब जो बात हम करने वाले हैं, वह ज्यादा पॉपुलर नहीं है। लेकिन इसके बारे में बात करना बहुत जरूरी है। हर माता-पिता अपने बच्चों को अपनी आंखों के सामने रखना चाहते हैं और उनकी जिंदगी के हर पल को महसूस करना चाहते हैं लेकिन जब बच्चा अपने घर में अपनों के आसपास रहता है तो वह एक कंफर्ट जोन बना लेता है जिसके कारण उसकी ग्रोथ धीरे हो जाती है या रुकने लग जाती है। ऐसे में बच्चा चैलेंजिंग स्थितियों का मुकाबला नहीं कर पाता है। इसलिए आज हम बात करेंगे कि क्यों बच्चों का अपनों से दूर होना भी बहुत जरूरी है?

Advertisment

बच्चे को अपनो से भी दूर क्यों होना चाहिए?

हमारे समाज में बच्चों को कभी भी अपने से दूर नहीं होने दिया जाता।  उसे हमेशा ही अपनी आंखों के सामने रखा जाता है और उसके लिए हर मुमकिन कोशिश की जाती है ताकि उसे सभी सुविधाएं मिल सके लेकिन इसके कारण बच्चा कंफर्ट जोन में रहना सीख जाता है। जब भी उसे थोड़ी-बहुत परेशानी होती है तो वह उसका सामना नहीं करना पाता जिसके कारण उसे मानसिक समस्याएं भी होने लग जाती हैं। इसलिए बच्चों को अपनों से दूर होना बहुत जरूरी है।

बच्चे को घर से बाहर निकलकर दुनिया एक्सप्लोर करने दें। उसे नए लोगों से मिलने दें और अपने पैशन को फॉलो करने दें। जब बच्चा कंफर्ट जोन से बाहर निकलता है तो उसे अपने बारे में भी बहुत कुछ पता चलता है। जब हम अपनों से दूर होते हैं तब हम सब कुछ अकेले करते हैं। हम दूसरों के ऊपर निर्भर नहीं रहते। हम अपनी जरूरत को समझने लग जाते हैं। हम अपने रिश्तों को फॉर ग्रांटेड नहीं लेते हैं बल्कि उनकी अहमियत को समझने लग जाते हैं।

Advertisment

हमें लगता है कि यह दुनिया टेंपरेरी है और इसे दूसरों के लिए भी जीना चाहिए। इसके साथ ही हम खुद की वैल्यू भी करने लग जाते हैं। हमारे सेल्फ डाउट खत्म होने लग जाते हैं क्योंकि हम खुद को जानने लग जाते कि हमारी क्षमता क्या है। हम अपनों से दूर रहकर वो सीखते हैं जो हम अपने के बीच में रहकर नहीं सीख सकते। इसलिए कभी भी खुद को चार दिवारी में बंद करके मत रखें बल्कि अपने आप को उड़ने दें और अपनी उड़ान की सीमा मत तय करें।

Family Bonding family Family Estrangement family & friends #Family life
Advertisment