5 Benefits Of Face Wash: महिलाओं को अक्सर अपनी स्किन की चिंता होती है। सबसे ज्यादा वे अपने चेहरे की स्किन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती। चेहरे को धूल, मिट्टी और गंदगी से बचाने के लिए रोजाना फेसवॉश का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी होता है। एक्सपर्ट की मानें तो, एक दिन में कम से कम दो से तीन बार चेहरे को धोना जरूरी होता है।
कई बार फेसवॉश से स्किन की सफाई करने से भी हमारी स्किन फ्रेश नहीं दिखती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि फेसवॉश का सही तरह से चुनाव न करना। कई लोग बिना पूरी जानकारी लिए किसी भी फेसवॉश से अपना चेहरा धो लेते हैं। जिसके बाद उनके चेहरे में पिंपल्स होने लगते हैं और साथ ही चेहरे की चमक खत्म हो जाती है। इसी कारण से उम्र से पहले महिलाओं के चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लग जाती है।
फेस वॉश का यूज करने से क्या फ़ायदा होता है
- एक्ने और पिंपल्स दूर होते हैं : खराब लाइफस्टाइल और पॉल्युशन के कारण हमारी स्किन पर पिंपल्स और एक्ने होने लग जाते हैं। पिंपल्स और एक्ने का अगर सही वक्त रहते इलाज न किया जाए, तो स्किन पर दाग के साथ धब्बे हो जाते हैं। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि दिन के अलावा रात में सोने से पहले अपने चेहरा को फेस वॉश से धो कर सोएं। आपने अगर मेकअप किया हुआ है, तो उसे ऑलिव ऑयल या फिर मेकअप रिमूवर से हटाएं और फिर क्लींजर से चेहरा साफ करें। इसके बाद फेस को अपने फेस वॉश से जरूर क्लीन करे। इससे आपके पोर्स क्लीन हो जाएंगे। अगर आपके पोर्स में गंदगी रह जाए, तो यह एक्ने और पिंपल्स का कारण बनती है।
- स्किन टोनिंग : रात में सोने से पहले अगर चेहरा अच्छे से वॉश करके सोया जाए, तो इससे स्किन की टोनिंग पर भी फर्क पड़ता है। फेस वॉश लें और करीब 1 मिनट तक हल्के हाथों से इसे चेहरे पर रब करें। ऐसा करने से आपकी डेड सेल्स रिमूव होंगे और चेहरे की गंदगी भी दूर होगी। इस टिप को रोजाना फॉलो करने से स्किन टोन पर कुछ दिनों में फर्क दिखने लगता है।
- झुर्रियां कम होती हैं : आजकल लोगों को कम उम्र में ही झुर्रियों जैसी समस्याएं चेहरे पर फेस करनी पड़ रही है। इनसे छुटकारा पाने के लिए ब्यूटी रूटीन और सही डाइट का फॉलो किया जाना बहुत ज़रूरी होता है। चेहरा धोने से झुर्रियों को कम किया जा सकता है। हमारी स्किन हवा में मौजूद कणों के संपर्क में आती है और ऐसे में कोलेजन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर रात में सोने से पहले चेहरा धो लिया जाए, तो स्किन से ये कण हट जाते हैं और साथ ही कोलेजन पर किसी भी तरह का बुरा असर नहीं पड़ता।
- जमे मैल को साफ करता है : हर रोज़ हमारा चेहरा प्रदूषण, धूल और पसीने के संपर्क में आता ही है। फेसवॉश का इस्तेमाल तेल, धूल और बाकी प्रदूषकों को स्किन से साफ करता है। आप अगर रोज़ाना मेकअप का इस्तेमाल करते हैं तो सोने से पहले मेकअप ज़रूर हटा लें। अपनी स्किन के अनुसार किसी भी फेसवॉश का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। फेसवॉश से हमारी त्वचा ताज़ी, साफ और सुंदर दिखती है।
- त्वचा में नमी बनाए रखता है : त्वचा को रोज़ और सही तरह से साफ करने पर स्किन का पीएच का लेवल बना रहता है। इससे स्किन मुलायम, सुंदर और जवां दिखने लगती है। फेसवॉश त्वचा से मृत कोशिकाओं को बाहर निकालने में मदद करता है और साथ ही चेहरे में नमी बनाए रखता है।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।