5 Disadvantages Of Using Charcoal Face Mask: चारकोल फेस मास्क स्किन के फायदे के लिए काफी समय से इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। इसके बहुत से लाभ हैं जिनको देखते हुए आज कल के समय में इसका निर्माण कई बड़ी कम्पनियां भी करने लगी हैं। ये मास्क ज्यादातर एक्टिव चारकोल से बने होते हैं जो कार्बन का एक रूप माना जाता है। यह फेस की गंदगी को दूर करने में मदद करता है। एक्टिव चारकोल का इस्तेमाल ज्यादातर टॉक्सिन्स को हटाने के लिए किया जाता है। चारकोल फेस मास्क कुछ लोगों के लिए अच्छा काम करता है। वहीं यह कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक भी है। खासकर सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए। यह चेहरे और स्किन सम्बन्धी कई समस्याएं पैदा कर सकता है इसलिए चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले अपने अपनी स्किन टाइप को जानना और उनके अकार्डिंग इसका इस्तेमाल करना चाहिए। आइये जानते हैं चारकोल फेसमास्क से होने वाले नुकसान।
जानिए चारकोल फेस मास्क यूज करने के 5 नुकसान
1. स्किन इरीटेशन और सेंसिटिविटी हो सकती है
चारकोल फेस मास्क कुछ टाइप की स्किन के लिए हार्ड हो सकते हैं। विशेष रूप से सेंसिटिव या ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए। चारकोल और बाकी मिलाये गये तत्त्वों की वजह से कुछ लोगों में रेडनेस, जलन और यहां तक कि एलर्जी भी हो सकती है।
2. जरूरत से ज्यादा ड्राईनेस हो सकती है
चारकोल मास्क स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल और टॉक्सिन्स निकालने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, लेकिन वे स्किन से नेचुरल ऑइल भी छीन सकते हैं जो हेल्दी स्किन बनाए रखने के लिए आवश्यक है। इससे जरूरत से ज्यादा ड्राईनेस, फ्लाकिनेस और स्किन सम्बन्धी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
3. पोर्स बंद हो सकती हैं और मुँहासे बढ़ सकते हैं
कुछ चारकोल मास्क विशेष रूप से जो आसानी से नहीं धुलते हैं वो पोर्स को बंद कर सकते हैं या अन्य अवशेषों को पीछे छोड़ सकते हैं। जो कि आपके फेस पर मुँहासे बढ़ा सकता है या ब्रेकआउट का कारण बन सकता है लेकिन यह तब होता है जब आप फेस मास्क का उपयोग ज्यादातर या लगातार करते हैं।
4. हटाने में कठिनाई हो सकती है
कुछ चारकोल फेस मास्क को हटाना चैलेंजिंग हो सकता है। इनमे ज्यादातर पील ऑफ वाले मास्क ऐसे होते हैं। हटाने के दौरान स्किन के खिचनें या खींचने से जलन हो सकती है और स्किन को नुकसान भी हो सकता है।
5. डीप क्लीनिंग में कम प्रभावी होता है
चारकोल स्किन की उपरी सतह की कुछ इम्प्युरिटीज को दूर करने में मदद कर सकता है। लेकिन यह पोर्स को गहराई से साफ करने में उतना प्रभावी नहीं होता है जैसा कम्पनियां दावा करती हैं। बाकी स्किन केयर प्रोडक्ट्स और उपचार जैसे कैमिकल एक्सफोलिएंट या अर्क पोर्स को क्लीन करने के लिय उपयुक्त हो सकते हैं।
चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।