Advertisment

Face Serum: फेस सीरम जो आपके चेहरे पर ग्लो लाएगा

blogs | sehat: ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत है हर कोई चाहता कि उनकी त्वचा ग्लो‌ करें। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम बहुत सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसका कारण चेहरे में जरूरी पोषण की कमी‌ हो जाना है।

author-image
Ayushi
New Update
png_20230225_115227_0000.png

5 Face Serum

5 Face Serum: ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत है, हर कोई चाहता कि उनकी त्वचा ग्लो‌ करें। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम बहुत सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसका कारण चेहरे में जरूरी पोषण की कमी‌ हो जाना है। कमी को दूर करने के लिए स्किन सिरम मदद करता है, मगर कुछ ही लोग सीरम का इस्तेमाल करते हैं। 

Advertisment

30 की उम्र के बाद सिरम का उपयोग जरूरी हो जाता है, क्योंकि हमारी ‌स्किन अपनी प्राकृतिक चमक को खोने लगती है। इसीलिए हमें अपने स्किन केयर रूटीन में सिरम का रखना आवश्यक हो जाता है। इसी कारण से हम आपको ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट सीरम के नाम बता रहे हैं।

कौन सी 5 फेस सीरम है जो हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद है 

  • मामाअर्थ स्किन इल्यूमिनेट विटामिन-सी फेस सीरम : समय के साथ चेहरे का ग्लाे खोने लगता है, तो  इसीलिए मामाअर्थ का प्रयोग करें। यह प्रोडक्ट आपकी त्वचा के लिए सबसे बेस्ट सिरम साबित हो सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे त्वचा को फायदा पहुंचाने वाले विटामिन-सी और हल्दी जैसे प्राकृतिक सामग्रियों से बनाया गया है।
  • इरेम विटामिन-सी सीरम : चमकती त्वचा के लिए आप सिरम के रूप में इरेम को भी इस्तेमाल कर सकते है। प्रोडक्ट के बारे में कंपनी की मानें तो इसमें विटामिन-सी, ह्यलुरॉनिक एसिड, फेरुलिक एसिड, एलोवेरा और अंगूर बीज के अर्क के गुण‌ मौजूद होते हैं, जो हमारी ‌त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज भी कर सकता है।
  • सेंट बॉटानिका विटामिन-सी फेयरनेस ब्राइटनिंग फेशियल सीरम : सेंट बॉटानिका के इस सीरम में विटामिन-सी, विटामिन-ई और ह्यलुरॉनिक एसिड पाए जातें है। ये सभी गुण मिलकर हमारी त्वचा की समस्याओं को दूर करने और साथ ही स्किन को उज्ज्वल और जवां बना सकते हैं।
  • लक्सुरा साइंसेस विटामिन-सी सीरम : विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह सीरम त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकते है। कंपनी का दावा है कि सीरम बढ़ती उम्र के संकेतों से लड़ता है।
  • द बॉडी एवेन्यू विटामिन-सी फेशियल सीरम: द बॉडी एवेन्यू विटामिन-सी फेशियल सीरम भी एक अच्छे प्रोडक्ट में से एक है। इसका वादा है कि इसमें मौजूद शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को जवां बनाते हैं। इस सीरम में विटामिन-सी, ह्यलुरॉनिक एसिड, विटामिन-ई व ग्लिसरीन जैसे कई जरूरी प्राकृतिक तत्व हैं।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

त्वचा फायदेमंद Face Serum फेस सीरम
Advertisment