5 Home Remedies To Cure Piles: बवासीर को बहुत से लोग हिमोरॉइड्स भी कहते है। बवासीर एक तरह की बीमारी है, जो बेहद तकलीफदेह होती है। बवासीर में ऐनस के अंदर और बाहर मलाशय के निचले हिस्से में सूजन आने लगती है। जिसके कारण ऐनस के अन्दर और बाहर, मस्से बन जाते हैं। मस्से कभी-कभार अन्दर होते हैं और कभी बाहर हो जाते हैं। अगर आप सही समय पर बवासीर का इलाज नहीं करेंगे तो यह आपको बहुत तकलीफ देगा। बाद में गंभीर समस्या बन जाएगी। यह एक अनुवांशिक समस्या भी है।
बवासीर को ठीक करने के कुछ घरेलू नुस्खे
आइए जानें पाइल्स ठीक करने के 5 घरेलू उपाय :-
1. एलोवेरा का प्रयोग करें
एलोवेरा में बहुत सारे ऐसे गुण होते हैं जो आपके बवासीर के दर्द को कम करने के साथ-साथ ठीक करने में भी मदद करते हैं। बवासीर की जलन को कम करने के लिए एलोवेरा के सूजनरोधक और चिकित्सकीय गुणों का इस्तेमाल करें। एलोवेरा का इस्तेमाल करने से कब्ज जैसी समस्या नहीं होती है। एलोवेरा आंतरिक और बाह्य दोनों प्रकार के बवासीर इलाज में लाभदायक साबित हो सकता है। एलोवेरा आपके जलन और खुजली को कम करने में मदद करता है। रोजाना नियमित रूप से एलोवेरा के 200-250 ग्राम गूदे को जरूर खाएं। रोजाना खाने से आपको कब्ज नहीं होगा और मल त्यागने में भी आसानी होगी।
2. जैतून के तेल का इस्तेमाल करें
जैतून का तेल बवासीर में बहुत ही लाभदायक होता है। जैतून के तेल में बवासीर की सूजन ठीक करने वाले गुण मौजूद होते हैं। यह आपकी रक्तवाहिकाओं में आई हुई सूजन को कम करने में मदद करता है। जैतून के तेल को बादी बवासीर के मस्सों पर लगा लें।
3. बादाम के तेल का प्रयोग करें
बदाम का तेल बवासीर के दर्द में राहत पहुंचाने में मदद करता है। आप शुद्ध बादाम के तेल को रुई में डुबोएं, और फिर बादी बवासीर के मस्सों पर लगा लें। यह आपके सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है।
4. नारियल का इस्तेमाल करें
बवासीर में नारियल बहुत ही फ़ायदे पहुंचाने में मदद करता है साथ ही आपके पेट को ठंडा रखने में भी मदद करता है। आप नारियल की जटाओं को जलाकर राख बना लें। उसके बाद में रोजाना नियमित रूप से ताजे मट्ठे में मिला करके सुबह खाली पेट पी लें।
5. जीरे का प्रयोग करें
बवासीर में जीरे का प्रयोग काफी फायदेमंद माना जाता है। बवासीर के दर्द और जलन होने पर आप जीरे को पानी के साथ पीस करके लेप बना लें और फिर इस लेप को मस्सों वाली जगह पर लगाएं। खूनी बवासीर के लिए जीरे को भूनें और मिश्री के साथ पीस लें। इस नुस्खे को दिन में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।