Advertisment

IVF Myths: 5 मिथ IVF के बारे में जो कि सच नहीं हैं

IVF एक मेडिकल प्रक्रिया है प्रेग्नेंट होने का। जब कोई कपल इंफर्टिले होता है या प्रेग्नेंट होने में उन्हें किसी तरह की परेशानी हो रही होती है जो बाकी के मेथड्स से ठीक नहीं होती, तो डॉक्टर्स उन्हें कईं सारे ऑप्शंस में से एक IVF भी देता है।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Infertility (Wings IVF)

(Image Source: Wings IVF)

5 Myths About IVF That Are Not True: In-vitro Fertilization जिसे IVF भी कहते हैं एक मेडिकल प्रक्रिया है प्रेग्नेंट होने का। जब कोई कपल इंफर्टिले होता है या प्रेग्नेंट होने में उन्हें किसी तरह की परेशानी हो रही होती है जो बाकी के मेथड्स से ठीक नहीं होती, तो डॉक्टर्स उन्हें कईं सारे ऑप्शंस में से एक IVF भी देता है। IVF को लेकर लोगो के दिमाग में बहुत सारे मिथ्स हैं जो उन्हें यह अपनाने से रोकता है अगर उन्हें ऐसी परेशानी हो रही होती है तो आइये इस ब्लॉग में पढ़े ऐसे ही 5 मिथ IVF के बारे में जो की सच नहीं है।

Advertisment

IVF Myths: 5 मिथ IVF के बारे में जो कि सच नहीं हैं

1. IVF से हमेशा मल्टीपल प्रेगनेंसी होती हैं

ऐसा ज़रूर है कि IVF के लिए मल्टीपल एम्ब्रॉय का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन डॉक्टर्स और बढ़ती टेक्नोलॉजी अब इस बात का ध्यान रखती है और सही तरीक से सुनिश्चित करते हैं सिंगल प्रेगनेंसी का।

Advertisment

2. IVF इनफर्टिलिटी का लास्ट विकल्प होता है

अगर आप और आपके पार्टनर इंफर्टिल हैं तो यह IVF सिर्फ आपका लास्ट ऑप्शन नहीं होता। फर्टिलिटी एक्सपर्ट ही आपको सही ऑप्शन आपके शरीर और कंडीशन के हिसाब से बताएंगे।

3. IVF से बिरथ डिफेक्ट के रिस्क बढ़ते हैं

Advertisment

चाहे लोगों में यह लम्बी डिबेट है कि IVF से बर्थ डिफेक्ट के रिस्क बढ़ते हैं लेकिन किसी भी साइंटिफिक स्टडी में ये नहीं पाया गया है की IVF से किसी तरह का बिरथ डिफेक्ट रिस्क डिटेक्ट हुआ है।

4. IVF सिर्फ एक ही ऐज ग्रुप की महिलाओं के लिए होता है

आपका फर्टिलिटी एक्सपर्ट आपको सबसे सही बताएगा की आपका शरीर IVF के लिए सही है के नहीं, बल्कि आपके उम्र के हिसाब से नहीं।

Advertisment

5. फर्टिलिटी ड्रग्स से कैंसर हो सकता है

भले ही फर्टिलिटी को बढ़ने वाले ड्रग्स बहुत ज्यादा दिया जाता है पेटेंट्स और उनके पार्टनर्स को लेकिन या सुनिश्चित किया गया है कि वो सेफ होते हैं। लाखो कपल दुनिया भर में उसका सेवन करते हैं।

Disclaimer: "इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।"

IVF IVF Myths फर्टिलिटी ड्रग्स In-vitro Fertilization
Advertisment