Advertisment

Side Effects Of Lenses: जानिए लेंस इस्तेमाल करने के 5 साइड इफेक्टस

हैल्थ/ब्लॉग: लेंस का उपयोग करने से बहुत सारी समस्याएं हो सकती हैं और उनका सबका अलग-अलग प्रभाव भी पड़ता है। लेंस का उपयोग करने से कुछ मुद्दों का सामना करना पड़ता है जो काफी कॉमन है।

author-image
Anjali Singh
New Update
Downtown eyes

5 Side Effects Of Using Lenses(Image Credit - Downtown eyes)

5 Side Effects Of Using Lenses: लेंस का उपयोग करने से बहुत सारी समस्याएं हो सकती हैं और उनका सबका अलग-अलग प्रभाव भी पड़ता है वैसे तो ये जरूरी नहीं कि हर इंसान को एक जैसा प्रभाव पड़े, एक जैसा परिणाम मिले पर अधिकतर लोगो को लेंस का उपयोग करने से कुछ मुद्दों का सामना करना पड़ता है जो काफी कॉमन हैं। बहुत लोग ऐसे हैं जो अपनी डेली लाइफ में लेंस का इस्तेमाल करते हैं और अब उनकी आदत हो गई है पर बहुत से ऐसे भी हैं जिनसे काफी परेशानी होती है और ऐसे ही कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में हम जानेंगे इस आर्टिकल में।

Advertisment

जानिए कौन से 5 साइड इफेक्टस है लेंस इस्तेमाल करने के 

1. इरिटेशन

इरिटेशन होना काफी आम बात है खासकर उनके लिए जो इसे पहली बार इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उनकी आदत नहीं होती तो उनकी आंखें जलने लगती हैं और उसके कारण से आंखों में लाली आ जाती है और आंखों से आंसू भी आ जाते हैं। लेंस हमारे आंखों में दबाब डालते हैं जिसे हल्का-हल्का दर्द सा होता है और भारी पन सा महसूस होता है जिसकी जलन होना एक सामान्य बात है।

Advertisment

2. ड्राइनेस

ये इस कारण से होता है कि आपकी आंखों को लेंस ब्लॉक कर दिया जाता है जिसकी वजह से उनमें ऑक्सीजन या हवा की मात्रा कम हो जाती है और इसकी आंखों में अजीब सा सूखापन आ जाता है जो बहुत परेशान करता है।

3. रेडनेस

Advertisment

रेडनेस हो जाना काफी सामान्य है क्योंकि हर किसी की आंख एक जैसी नहीं होती, किसी की आंखें काफी संवेदनशील होती हैं और वे जब लेंस पहनते हैं तो उनकी आंखें बरदास्त नहीं कर पाती और खुजली सी होने लगती है जिसकी वजह से आंखे में रेडनेस आना सामान्य है।

4. एलर्जी

हर इंसान की अपनी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं और हर किसी को हर चीज़ सूट भी नहीं करती है और उनमें लेंस भी आते हैं। एलर्जेनिक होना काफी आम बात है पर कोई इंसान जिसको सेंसिटिविटी की समस्या हो और वे लेंस पहन लें तो उन्हें इनसे एलर्जी हो सकती है क्योंकि इससे आंखो पर प्रेशर पड़ता है जिसमें खुजली, लालिमा, जलन, सूजन जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

5. फंगल और बैक्टीरिया इन्फेक्शन 

ये अक्सर देखने को मिलता है जब लेंस साफ नहीं होते हैं और उनमें किसी प्रकार की गंदगी या धूल होती है तो वे सीधे आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण हो जाते हैं इसलिए हमें साफ लेंस का इस्तेमाल करना चाहिए।

side effects समस्याएं lenses लेंस
Advertisment