5 Ways To Identify Breast Cancer : हमारे (WHO) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में आम तौर पर होता है। मगर यह कैंसर किसी भी पुरुषों को भी हो सकता है, लेकिन पुरुषों के तुलना में यह महिलाओं को ज्यादा होता है। ब्रेस्ट कैंसर के भी कई प्रकार होते हैं। तो आइए जानें ब्रेस्ट कैंसर की पहचान करने के 5 तरीके।
ब्रेस्ट कैंसर की पहचान कैसे किया जा सकता है
1. निप्पल डिस्चार्ज होने लगता है
आज के युग में निप्पल का डिस्चार्ज होना कोई आम परेशानी नहीं होती है। ब्रेस्ट कैंसर के मामले में आमतौर पर निप्पल से 'पीले', 'हरे' या फिर 'लाल' रंग का डिस्चार्ज होने लगते है। हर तरीके का निप्पल डिस्चार्ज ब्रेस्ट कैंसर की वजह से नहीं होता हैं। मगर आपको इस परेसानी को एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लेना चाहिए।
2. ब्रेस्ट का रंग लाल पड़ने लगता है और सूजन दिखता है
ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण आपके स्किन लाल रंग की हो जाती है और सूजन दिखाई देनी लगती है। आपकी त्वचा कभी लाल रंग की हो सकती है और कभी बैंगनी या नीली रंग की भी हो सकती है। ब्रेस्ट में सूजन भी दिखाई पड़ती है।
3. स्किन टेक्सचर में परिवर्तन होने लगता है
यह अब तक का सबसे बड़ा संकेत होता है ब्रेस्ट कैंसर को पहचानने का। ब्रेस्ट कैंसर होने से स्किन टेक्सचर में भी परिवर्तन होने लगते हैं और उनका बनावट बदलने लगता है। ब्रेस्ट कैंसर आपके कोशिकाओं को बढ़ने के कारण उससे होने वाली सूजन से होने लगता है। जिसके कारण आपके त्वचा के रंग में भी बदलाव नजर आने लगता है है।
4. ब्रेस्ट के साथ-साथ निप्पल में भी दर्द हो सकता है
आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर में दर्द कम होता है। मगर कभी-कभी आपको अपने ब्रेस्ट और निप्पल में दर्द का अनुभव भी हो सकता है। यह आपके ब्रेस्ट के बनावट में बदलाव का कारण भी बन सकता इसके साथ-साथ म
यह आपके लिए परेशानी और दर्द का कारण भी बन सकता है।
5. निप्पल उलटा दिखना
ब्रेस्ट कैंसर आपके शरीर में मौजूद निपल्स में परिवर्तन होने का कारण बन सकते है। इस दौरान आपको निप्पल अंदर की तरफ उलटे दिखाई देने लगते है। यह परिवर्तन आपको आमतौर पर ओव्यूलेशन के समय या फिर कभी कबार पीरियड्स के दौरान नजर आ सकता है।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।