Advertisment

Increasing Level Of Breast Cancer: जानिए ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

blog | sehat | top-videos: आजकल की नई लाइफ स्टाइल में कैंसर एक आम बीमारी बन चुका है परंतु उससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि यह जानलेवा है। यदि पहले से लक्षण न पता हों तो जान का खतरा भी हो सकता है। तो जान लीजिए ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े लक्षण

author-image
Aastha Dhillon
New Update
Cancer

Breast Cancer

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं और पुरुषों दोनों की ही ब्रेस्ट या चेस्ट में होने वाला एक कैंसर है जो सेल म्यूटेशन की वजह से होता है। ये आपके ब्रेस्ट के हिस्से डक्ट्स या लॉब्यूल्स में होना शुरू कर देते हैं जिससे कैंसर होना शुरू होता है। आइए जानते हैं महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या होते हैं

Advertisment

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं 

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावनाएं पुरुषों के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है। ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत में इसके लक्षण बेहद मुश्किल ही देखने को मिलते हैं हालांकि आपको अपने आप में बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे।

वैसे तो अलग-अलग ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण अलग-अलग प्रकार के होते हैं पर फिर भी कुछ सामान्य लक्षण आपको कुछ इस प्रकार देखने मिलेंगे :-

Advertisment

1. पहला पड़ाव

कैंसर को यदि हम जल्दी पता कर लें तो उसका इलाज किया जा सकता है, तो यह जानना जरूरी है कि उसका पहला पड़ाव क्या होता है :

Advertisment
  • अगर tumour बढ़ना शुरू होता है तो पहला लक्षण होता है ब्रेस्ट में लंप बनना जो एक गांठ की तरह दिखेगा जो पहले कभी नहीं थी।

2. स्किन पर असर दिखना

शरीर के अंदर वाले बदलाव पहले पड़ाव के बाद शरीर की बाहरी स्किन पर देखने को मिलते हैं।

Advertisment
  • ब्रेस्ट और ब्रेस्ट के आस पास की स्किन का रंग बदलना।
  • यह रंग थोड़ा लाल और गहरा होगा।
  • ब्रेस्ट में दर्द होना शुरू होना।
  • ब्रेस्ट के हिस्सों में सूजन होना।

3. निप्पल में बदलाव

  • निप्पल हमारी ब्रेस्ट का बहुत ही आम भाग होता है। 
  • ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर के समय आपके निप्पल में भी कई बदलाव आता है।
  • निप्पल से ब्रेस्ट मिल्क के अलावा अन्य डिस्चार्ज होना शुरू होना।
  • डिस्चार्ज में अक्सर ख़ून भी होता है।
  • निप्पल के पास की स्किन का उखड़ना और फटना।
  • निप्पलों का टेढ़ा मेढ़ा होना।
Advertisment

4. ब्रेस्ट के साइज में बदलाव

  • ब्रेस्ट कैंसर के कारण ब्रेस्ट के साइज में भी बदलाव देखा जा सकता है।
  • स्किन में बिना किसी कारण के बदलाव आना।
  • आपकी बाजुओं और ब्रेस्ट के बीच के हिस्सों में लंप बनना।

5. ब्रेस्ट पर Muscles का गहराई से दिखना

Advertisment

कैंसर के कुछ अंतिम लक्षणों में से यह भी 1 लक्षण है। इससे आपको पता चलता है कि कैंसर शरीर में कितना ज्यादा फैल चुका है। 

  • अगर आपको अपनी ब्रेस्ट पर मांसपेशियों (Muscles) का आसानी से देखना महसूस हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

तो ये थे ब्रेस्ट कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण। आप भी अपने ब्रेस्ट में ऐसे बदलाव देखने पर तुरंत डॉक्टर्स से संपर्क करें। 

Breast Cancer breast muscles tumour
Advertisment