Advertisment

Office Productivity: वर्कप्लेस पर प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 हेल्थी स्नैक्स

कई बार हमें ऑफिस में काम करते वक्त भूख लगती है पर इतने लोगों से घिरे होने के कारण हम कुछ अच्छा और स्वस्थ नहीं खा पाते हैं।जोकि हमारे स्वास्थ के लिए हानिकारक तो है साथ ही इससे हमारा काम करने का मोटिवेशन भी कम होता है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Healthy snacks.png

(Image credit : freepik)

Office productivity: कई बार हमें ऑफिस में काम करते वक्त भूख लगती है पर इतने लोगों से घिरे होने के कारण हम कुछ अच्छा और स्वस्थ नहीं खा पाते हैं। बहुत बार हलकी भूख लगने पर हम बैठे - बैठे जंक फ़ूड या पैक्ड फ़ूड जैसे चिप्स, चॉकलेट, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक्स, चाय, बिस्किट्स, केक्स आदि का सेवन करते हैं। जोकि हमारे स्वास्थ के लिए हानिकारक तो है, साथ ही इससे हमारा काम करने का मोटिवेशन भी कम होता है जिससे हमारी प्रोडक्टिविटी भी कम हो जाती है। वर्क स्पेस में इन छोटी भूख से निपटने के लिए और आपकी प्रोडक्टिविटी बूस्ट करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ हेल्थी स्नैक्स ऑप्शन। 

Advertisment

इन हेल्थी स्नैक्स से बूस्ट करें अपना प्रोडक्टिविटी 

1. सेब 

फल हमेशा से हेल्थ बूस्ट करने के लिए अच्छा फ़ूड ऑप्शन है। आप खुद के साथ ऑफिस जाते वक्त फ्रूट्स ले जा सकते हैं। सेब के कई हेल्थ बेनिफिट्स है और सेब खाने से आपको नींद भी नहीं आएगी और आप अपने काम पर फोकस भी कर सकेगें। 

Advertisment

2. बादाम 

छोटी भूख के लिए आप अपने वर्क स्पेस में बादाम रख सकते हैं। ये आपको कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाएगी और इसे मुट्ठी भर खाने से आपकी भूक भी मिट जाएगी। बदाम खाने से आपका अपने काम पर फोकस भी बढ़ेगा। 

3. मखाने 

Advertisment

आप मुट्ठी भर मखाने पैक करके अपने साथ ऑफिस ले जा सकते हैं। ये आपके लिए काफी हेल्थी स्नैक्स ऑप्शन है। इसमें फैट कम रहता है इसलिए ये दिल के मरीजों के भी काफी हेल्थी है। आप अपने स्वाद अनुसार इसमें कुछ मसाले और नमक डालकर खा सकते हैं। 

4. छाछ 

गर्मी का मौसम चल रहा है और ऐसे वक्त छाछ पीने से आपका शरीर ठंडा भी रहेगा और ये आपके लिए स्वस्थ भी है। दिन में 11 - 12 बजे इसे पीने से आपका एनर्जी लेवल मेन्टेन रहेगा और आप अपने  काम पर भी आराम से फोकस कर सकेंगे। 

Advertisment

5. सोया नट्स 

सोया नट्स काफी कुरकुरे और हेल्थी स्नैक्स ऑप्शन है। वर्कप्लेस में इसे आप आसानी से खा सकते हैं, साथ इस इसमें कई पोषण मौजूद हैं जोकि आपके शरीर के लिए फायदेमंद है। इससे आपका वेट लॉस भी होगा साथ ही ये आपके दिल और हड्डियों के लिए भी लाभदारी साबित होता है।

हेल्थी स्नैक्स Office productivity
Advertisment