9 Medical Tests That Couples Should Take Before Getting Married: शादी एक बहुत ही सुनेहरा संगम होता है, ना सिर्फ दो लोगों के जीवन और परिवार का बल्कि उनके सोच, विचारधारा और रोज़ की ज़िन्दगी का एकसाथ घुल जाना भी शादी के बाद हो जाता है। ऐसे में बहुत ज़रूरी है की दोनों लोगों के सुख और दुःख, रोग और परेशानियों की स्तिथि एक-दूसरे को मालूम हो। बीमरियों के कईं प्रकार होते हैं और कभी कभी तो ऐसे भी जिनकी खबर इंसान को खुद नहीं होती। ऐसे में अगर उन्हें कोई सीरियस बीमारी हो, तो उनके होने वाले लाइफ पार्टनर को भी यह जानने का पूरा अधिकार होता है। इन्हीं वजहों से कुछ ऐसे मेडिकल टेस्ट शादी से पहले दोनों लोगों को करवाने चाहिए ताकि आगे चलके उन्हें वैवाहिक जीवन में किसी तरह की समय आने की संभावना कम हो जैसे कि सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज या फिर जेनेटिकल डिसऑर्डर और भी बहुत कुछ। आइये जाने शादी करने से पहले कपल्स को कोनसे 9 मेडिकल टेस्ट कराने चाहिए।
शादी करने से पहले कपल्स ज़रूर कराएं ये 9 मेडिकल टेस्ट
1. Genotype Test
इस किस्म का टेस्ट आप दोनों के जीन को जांचेगा जिसमे मौजूद किसी जेनेटिक बीमारी का पता लगाया जा सकता है जैसे कि सिकल सेल एनीमिया। यह उनके भविष्य में अगर बच्चें होंगे तो उसके लिए भी जानना बहुत ज़रूरी है।
2. Blood Group
दोनों के ब्लड ग्रुप का पता दोनों को होना चाहिए ताकि किसी इमरजेंसी में अगर ब्लड ट्रांसफ्यूजन की ज़रूरत पड़े तो आपको पता हो कि आप दे सकते हैं के नहीं।
3. HIV
HIV की स्क्रीनिंग बहुत ज़रूरी है ताकि दोनों लोगों को अपनी स्तिथि का पता हो और अगर पॉजिटिव रिजल्ट आये तो कैसे अपने वैवाहिक जीवन में वो परहेज़ ले सकते हैं।
4. STD
यह बीमारियां फैलने से रोकने के लिए और फ्यूचर में अपने रिप्रोडक्टिव हेल्थ को सही रखने के लिए बहुत ज़रूरी है की इसका जांच करवाया जाए।
5. Hepatitis B And C
यह खून से और बाकी बॉडी फ्लुइड्स से ट्रांसफर हो सकता है। इसका फैलने से परहेज़ करने के लिए, टेस्ट करवाना बहुत ज़रूरी है।
6. Fertility Test
दोनों के फर्टिलिटी की टकंडीशन कैसी है यह जानना ज़रूरी है ताकि शादी में आगे चलके बच्चें करने में परेशानी कम हो। यदि कोई दिक्कत आती है तो भी एक्सपर्ट हेल्प आपको गाइड कर सकता है।
7. Thalassemia Test
थेल्सेमिआ एक जेनेटिक ब्लड डिसऑर्डर है जो शरीर में हीमोग्लोबिन कम बनाता है। ये लोगों के वंश में आगे बढ़ सकता है इसलिए इसका जांच करवाना ज़रूरी है।
8. Chronic Genetic Disorder
डायबिटीज या कैंसर जैसे बीमारियों का पता होना बहुत ज़रूरी है इसलिए शादी से पहले इसका जांच करना ना भूलें। जेनेटिक डिसऑर्डर का जांच मिस ना करें।
9. Mental Health Assessment
यदि आपका पार्टनर मेंटली फिट है या नहीं ये जानना भी बेहद ज़रूरी है इसलिए दोनों को इसकी जांच करवानी चाहिए और इसको लेकर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए।
Disclaimer: "इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।"