Advertisment

Kuttu Ka Atta: व्रत या और समय में कुट्टू के आटे के फायदे हैं अनेक

ब्लॉग | हैल्थ: नवरात्र हो या अन्य व्रत, कुट्टू का आटा फलाहार के रूप में व्रत में बहुतायत प्रयोग में आता है। व्रत में इसका महत्व काफी बढ़ जाता है। जंगली फल की श्रेणी में आने वाला कुट्टू है बहुत काम का।

author-image
Prabha Joshi
New Update
कुट्टू का आटा

कुट्टू का आटा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर है

Kuttu Ka Atta: नवरात्र के दिनों में अमूमन लोग कुट्टू का आटा (Buckwheat Flour) या कोटू के आटे के बनाए पकवान खाते हैं। कुट्टू का आटा व्रत के दिनों में फलाहार के रूप में खाया जाता है। कुट्टू के आटे को खाने से व्रत के दौरान किसी भी तरह की कमजोरी दूर हो जाती है। 

Advertisment

जिस तरह रोजाना गेहूं के आटे को खाने के रूप में प्रयोग किया जाता है व्रत में स्पेशल कुट्टू के आटे को खाया जाता है। कुट्टू के आटे को खाने से हमारे शरीर को मानसिक और शारीरिक फायदे पहुंचते हैं। हालांकि अनावश्यक रूप से खाने पर कुट्टू के आटे के नुकसान भी देखे जा सकते हैं।

कुट्टू का आटा खाने के क्या फायदे हैं

Advertisment

व्रत या और दिन कुट्टू के आटे (Buckwheat Flour) के फायदे बहुत से हैं। आइए जानें :-

कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत

कुट्टू के आटे को खाने से शरीर में केल्शियम की कमी दूर होती है। इसको खाने से हड्डियों और मांसपेशियों की कमजोरी भी दूर होती है। जिस किसी को केल्शियम की कमी हो, कुट्टू के आटे के सेवन से केल्शियम की कमी को दूर किया जा सकता है। यही कारण है व्रत के दौरान कुट्टू के आटे को खाने के रूप में लिया जाता है। 

Advertisment

मानसिक शांति देता है

कुट्टू के आटे को खाने का जो विशेष कारण है वो है तनाव को दूर करना। कुट्टू के आटे को खाने से मानसिक शांति मिलती है। किसी भी तरह का तनाव या मेंटल स्ट्रेस कुट्टू का आटा दूर करता है। कुट्टू का आटा अक्सर खाने से मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। 

पित्त की पथरी दूर करता है

Advertisment

विशेषज्ञों की मानें तो कुट्टू का आटा पित्त के स्वास्थ्य के लिए कारगर है। इसको खाने से पथरी की समस्या दूर होती है। कुट्टू के आटे की रोटी बनाकर पथरी के मरीज को खिला देने से संबंधित व्यक्ति में पथरी की समस्या दूर होगी। कुट्टू का आटा बाइल ऐसिड का निर्माण करता है जिससे पित्त की पथरी दूर हो जाती है। 

वजन कम करता है

कुट्टू के आटे को खाने से शरीर का वजन नहीं बढ़ता। कुट्टू के आटे में फाइबर पाया जाता है जिससे पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। इसको खाने से पेट पूरी तरह भर जाता है। कुट्टू का आटा खाने के बाद अनावश्यक रूप से भोजन करने की आदत से छुटकारा मिलता है। इससे मोटापा और वजन संबंधी समस्या दूर होती है।

Advertisment

डायबिटीज और उच्च रक्तचाप को कम करे

कुट्टू के आटे को खाने से ब्लड में शुगर का लेवल नियंत्रित रहता है। इसके साथ ही इसमें पाया जाने वाला मेग्नीशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है। डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से जुड़े मरीज कुट्टू के आटे को खाकर अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। कुट्टू के आटे को खाने से ब्लड संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। 

इस तरह कुट्टू के आटे (Buckwheat Flour) का सेवन शारीरिक और मानसिक रूप से कई फायदे पहुंचाता है। हालांकि कुट्टू के आटे को खाने से थोड़े नुकसान एलर्जी संबंधी हो सकते हैं। किसी भी तरह के गंभीर लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें। कुट्टू भले की एक जंगली फल है लेकिन इसके फायदे बहुत हैं। यही कारण है कि अब इसे खाने के रूप में लिया जा रहा है।

Advertisment

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

व्रत नवरात्र Kuttu Ka Atta Kuttu Buckwheat Flour कुट्टू का आटा कुट्टू के आटे
Advertisment