Advertisment

Health: त्यौहार से हटकर भी हम रख सकते हैं उपवास

ज्यादातर उपवास को त्यौहारों के समय ही ज्यादा रखा जाता है पर हमारा यह जानना भी बहुत जरूरी है कि बिना त्यौहार के भी हम उपवास रख सकते हैं और इसके बहुत से फायदे भी होते हैं इस आर्टिकल में जानते हैं-

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
women(Reaching Self).webp

Benefit Of Fasting (image credit - Reaching Self)

Benefit Of Fasting: ज्यादातर उपवास को त्योहारों के समय ही ज्यादा रखा जाता है पर हमारा यह जानना भी बहुत जरूरी है कि बिना त्यौहार के भी हम उपवास रख सकते हैं और इसके बहुत से फायदे भी होते हैं इस आर्टिकल में जानते हैं-

Advertisment

तत्यौहार से हटकर भी हम रख सकते हैं उपवास

नवरात्रि का समय है और इस समय बहुत से लोग उपवास रखते हैं और ज्यादातर उपवास लोग त्यौहार पर ही रखते हैं पर सबका यह जानना भी बहुत जरूरी है कि उपवास के बहुत से फायदे होते हैं इसलिए हम बनाते हो हर और रीति रिवाज के भी उपवास रख सकते हैं जिससे हमारे शरीर को बहुत से फायदे भी हो सकते हैं आज इस आर्टिकल में बताएंगे कि उपवास के कितने अच्छे फायदे होते हैं

1. वेट मैनेजमेंट

Advertisment

उपवास वेट को मैनेज करने में बहुत मदद करता है क्योंकि यह बॉडी में कैलोरी को बढ़ाने से रोक देता है जो कैलोरी डिफिसिट को क्रिएट करता है जिससे बॉडी वेट कंट्रोल होने में मदद हो सकती है इसलिए आप आम दिनों में भी उपवास रख सकते हैं

2. मेंटल क्लेरिटी

बहुत से लोगों का यह भी मानना है कि उपवास के वक्त वह आम दिनों से ज्यादा फॉक्स रहते हैं क्योंकि उपवास उन में मेंटल क्लेरिटी उत्पन्न करता है जिससे उनको सब कुछ समझने में बहुत आसानी होती है

Advertisment

3. हार्ट हेल्थ

उपवास की वजह से हार्ट डिजीज से बचने में हमें सहायता मिल सकती है जैसे कि कोलेस्ट्रॉल लेवल, हाई ब्लड प्रेशर और इन्फ्लेमेशन यह सभी हमारे हार्ट डिजीज की बहुत बड़े कारण होते हैं जिससे उपवास हमारी मदद कर सकता है

4. डाइजेस्टिव हेल्थ

Advertisment

उपवास हमारे डाइजेस्टिव हेल्थ को आराम देता है जिस वजह से डाइजेस्टिव सिस्टम होने में होने वाले सभी प्रॉब्लम से हमें छुटकारा मिल सकता है उपवास को हम आम दिनों में भी रख सकते हैं

5. मेटाबॉलिक हेल्थ

उपवास रखना हमारी बॉडी में मेटाबॉलिक फ्लैक्सिबिलिटी को सपोर्ट करता है जो हमारे बॉडी को फट से ग्लूकोज और फैट के बीच में स्विच करने में मदद करता है जिससे हमारी हेल्थ की बहुत मदद हो जाती है इसीलिए हम आम दिनों में भी उपवास रख सकते हैं

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Fasting
Advertisment