Advertisment

Mehndi For Hair: जानिए बालों के लिए मेंहदी के फायदे

ब्लॉग । हैल्थ: मेंहदी क्या है यह तो हम सभी जानते है। मेंहदी हम अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं मेंहदी सिर्फ हाथों के लिए नही होता बल्कि इसमें अनेक प्रकार के गुण मौजूद हैं। जाने अधिक इस ब्लॉग में -

author-image
Muskan Isha
New Update
Mehndi For Hair

Benefits Of Mehndi For Hair (Image Credit : Times Of India)

Mehndi For Hair: मेंहदी क्या है यह तो हम सभी जानते हैं। मेंहदी हम अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं मेंहदी सिर्फ हाथों के लिए नही होता बल्कि इसमें अनेक प्रकार के गुण मौजूद होते हैं जो कि आपके बालों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं है कि मेंहदी का इस्तेमाल हम अपने बालों पर भी कर सकते हैं। मेंहदी लगाने से सिर में ठंडक पहुंचती है और यह हमारे बालों को नेचुरली कलर करता है यह सफेद बालों को ब्राउन या रेड कलर प्रदान करता है। सिर्फ इतना ही नहीं मेंहदी के बालों के लिए अनेक फायदे हैं तो आइए जानते हैं बालों के लिए मेंहदी के फायदे- 

Advertisment

मेंहदी के बालों के लिए क्या-क्या फायदे हैं 

1. बालों को नेचुरल कलर प्रदान करें

जब भी लोगों के बाल सफेद हो जाते हैं तो वो केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने बालों को कलर करने के लिए करते हैं जिनसे उनके बाल डैमेज भी हो जाते हैं लेकिन मेंहदी आपके बालों को नेचुरल कलर प्रदान करती है। दरअसल मेंहदी में कलरिंग एजेंट प्रेजेंट होते हैं जो कि लाल और नारंगी रंग प्रदान करते हैं। 

Advertisment

2. बाल झड़ने से रोकता है 

मेंहदी लगाने से बाल झड़ने की समस्या दूर होती है। मेंहदी बालों को झड़ने से रोकती है साथ ही साथ मेंहदी स्कैल्प के पीएच लेवल को संतुलित रखती है जो कि बालों के झड़ने को काबू में रखते हैं। अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो मेंहदी का प्रयोग करें।

3. बालों की ग्रोथ में सहायक 

Advertisment

मेंहदी बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों की ग्रोथ को दुगुनी कर देता है जिससे कि जल्दी जल्दी नए बाल भी आते हैं और बालों की ग्रोथ के कारण आपके बाल घने और लंबे भी हो जाते हैं। तो अगर आपको लंबे, काले और घने बाल चाहिए तो मेंहदी का जरूर से जरूर यूज करें।

4. स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित रखता है 

मेंहदी स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित रखता है जिससे कि बालों का उमर से पहले सफेद होना और बालों का पक जाना रोकती है। साथ ही साथ मेंहदी में प्रेजेंट होता है एंटी फंगल गुण अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हों तो मेंहदी का प्रयोग करके देखें।

5. मेंहदी होता है नेचुरल कंडीशनर 

मेंहदी को नेचुरल कंडीशनर कहा जाता है जो कि बालों को स्मूथ और शाइनिंग बनाता है। लोग बालों को सिल्की और स्मूथ दिखाने के लिए कितने तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट यूज करते हैं लेकिन मेंहदी लगाने से आपके बालों को नेचुरली शाइन मिलती है। मेंहदी स्कैल्प से तेल हटा कर बालों को सिल्की और स्मूथ बना देता है।

mehndi Hair मेंहदी बालों के लिए
Advertisment