Advertisment

Lipstick Side Effects: जानिए लिपस्टिक के साइड इफेक्ट्स

आजकल सभी सुंदर दिखना चाहते हैं। कौन नही चाहता कि वो आकर्षक ना दिखें और सुंदर दिखने के लिए हम मार्केट में मिल रहे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं इसमें से एक प्रोडक्ट है लिपस्टिक। जाने अधिक इस हैल्थ ब्लॉग में -

author-image
Muskan Isha
New Update
Lipsticks Side Effects

Side Effects Of Lipstick ( Image Credit - Times Of India )

Lipstick Side Effects:आजकल सभी सुंदर दिखना चाहते है । कौन नही चाहता की वो आकर्षित न दिखे और सुंदर दिखने के लिए हम मार्केट में मिल रहे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है इसमें से एक प्रोडक्ट है लिपस्टिक जो हमारी ओवरऑल लुक को सवरता है और हमारे होठों पे हम नए नए तरह के कलर के शेड्स ट्राई करते है पर क्या आप जानते है की लिपस्टिक जितना ही हमें सुंदरता प्रदान करता है उतना ही यह हमारे लिए और हमारे होठों के लिए अच्छा नहीं होता है। बहुत सारी लिपस्टिक में बहुत सारे केमिकल्स का यूज होता है जो लिप्स से मॉइश्चर चीन लेते है । तो आइए जानते है की लिपस्टिक के क्या क्या नुकसान है

Advertisment

लिपस्टिक के साइड इफेक्ट्स क्या क्या है

1. एलर्जी 

ज्यादा लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से आपको एलर्जी भी हो सकती है। लिपस्टिक में इस्तेमाल होने वाला कृत्रिम डाई केमिकल युक्त होता है और जब यह मुंह से शरीर के अंदर जाता है तो आपको एलर्जी के साथ-साथ डर्मेटाइटिस भी हो सकता है तो केमिकल युक्त लिपस्टिक यूज करने से बचें और हर्बल लिपस्टिक यूज करें।

Advertisment

2. पेट से जुड़ी समस्या 

लिपस्टिक में प्रेजेंट केमिकल मुंह के माध्यम से हमारे पेट में जाता है और लिपस्टिक में लेड भी प्रेजेंट होता है और जब यह पेट में जाता है तो पेट में दर्द, पेट खराब होना साथ ही साथ लीवर और किडनी से रिलेटेड प्रॉब्लम्स आपको हो सकती है। ऐसी लिपस्टिक का यूज करें जिसमें केमिकल की मात्रा कम हो।

3. कैंसर 

Advertisment

लिपस्टिक से आपको कैंसर का भी खतरा हो सकता है क्योंकि लिपस्टिक के कलर में कार्सिनोजेनिक नामक इंग्रेडिएंट्स मिले होते हैं जो कि कैंसर का सबसे बड़ा कारण बन सकते हैं। तो आप कैंसर की चपेट में आ सकते हैं इसीलिए केमिकल फ्री लिपस्टिक का ही यूज करें ताकि आप इन सब खतरों से बचे रहें।

4. होठों का काला पड़ जाना और ड्राई होना

लिपस्टिक का ज्यादा प्रयोग करने से उसके आफ्टर इफेक्ट्स के कारण आपके होठ काले पड़ सकते है और साथ ही साथ आपके होठ फटने की भी समस्या हो सकती है ।

5. आंखों की समस्या 

लिपस्टिक के कारण आपको आंखों की भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लिपस्टिक हम अपने होठों पर लगाते हैं लेकिन बहुत सारी महिलाएं लिपस्टिक का प्रयोग आई शैडो की तरह करती हैं जिससे उनको आंखों में जलन और भी कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

Lipstick साइड-इफेक्ट्स लिपस्टिक
Advertisment