Advertisment

Mehandi Benefits: दर्द और घाव कम करती हैं मेंहदी की पत्तियां

blogs | हैल्थ: आज के युग में हर कोई मेहंदी की पत्तियों का और हाथ में लगाने वाली मेहंदी का प्रयोग करता है। बहुत से लोग मेहंदी का सही इस्तेमाल और फ़ायदे नहीं जानते हैं। मेहंदी के इस्तेमाल से आप अपने हाथों के साथ-साथ बालों को भी खूबसूरत बना सकते हैं।

author-image
Ayushi
New Update
Mehndi

5 Benefits Of Mehandi Leaf

5 Benefits Of Mehandi Leaf: आज के युग में हर कोई मेहंदी की पत्तियों का और हाथ में लगाने वाली मेहंदी का प्रयोग करता है। बहुत से लोग मेहंदी का सही इस्तेमाल और फ़ायदे नहीं जानते हैं। मेहंदी के इस्तेमाल से आप अपने हाथों के साथ-साथ बालों को भी खूबसूरत बना सकते हैं। मेहंदी के इस्तेमाल से आपके बाल मुलायम होते हैं और डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है। मार्केट में बहुत सारी अलग-अलग ब्रांड की मेहंदी मिलती हैं मगर सबसे ज्यादा फायदेमंद मेहंदी की पत्तियां होती है। मेहंदी का इस्तेमाल करके बहुत सी बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है। मेहंदी की पतियों में 'वासोन', 'टैनिन', 'ग्लूकोज', 'मैलिक एसिड', 'मैलिटोल' और 'म्यूसिलेज' जैसे कई अन्य तत्व पाएं जाते हैं। तो आइए इस हेल्थ ब्लॉग में हम जानें मेहंदी के 5 फ़ायदे।

Advertisment

मेहंदी से क्या फ़ायदे मिलते हैं

1. डैंड्रफ को कम करने में करे मदद

Advertisment

डैंड्रफ को बहुत सारे लोग रूसी भी कहते हैं। आज के युग में डैंड्रफ की समस्या कॉमन हो चुकी है। हर किसी को डैंड्रफ कभी न कभी होता ही है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे उपाय मार्केट में आ चुके हैं। डैंड्रफ होने पर आपके स्कैल्प में खुजली होने लगती है। डैंड्रफ से राहत पाने के लिए मेहंदी में नींबू कि कुछ बूंदों को दही के साथ मिलाएं। उसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में लगा लें।  

2. मृत कोशिकाएं को खत्म करने में मदद करे

मेहंदी का इस्तेमाल करके आप किसी प्रकार की त्वचा संबंधित बीमारियों को भी दूर कर सकते हैं। अधिकतर यह समस्या टीनएजर्स को आमतौर पर होती है। मेहंदी का इस्तेमाल करके आपको किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम से राहत मिल सकती है।  

Advertisment

3. सूजन के साथ-साथ दर्द को कम करने में मददगार

मेहंदी लगाने से आपको ठंडक महसूस होगी। यह आपको किसी भी प्रकार का दर्द, जलन और सूजन को कम करने में मदद करती है और आराम पहुंचाती है।

4. बुखार को कम करने में मदद करे

Advertisment

पुराने पुरखों का आजमाया हुआ यह नुस्खा आज भी काम आता है। मेहंदी का प्रयोग कर आप बहुत सारी औषधियों को बना सकते हैं। मेहंदी में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनमें से कुछ पोषक तत्व आपके शरीर के लिए एंटीपायरेटिक प्रॉपर्टीज का काम करते हैं। बुखार और कई अन्य समस्याओं में भी मेंहदी मदद कर सकती है।

5. घाव को ठीक करने में मदद करे

कुछ रिसर्च के अनुसार, मेहंदी में एंटी बैक्टीरियल से भरपूर गुण मौजूद होते हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार का घाव या फिर इंफेक्शन है तो आप मेहंदी की पत्तियों को पीसकर उस जगह पर लगा लें। मेहंदी की पत्तियां आपके शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं। यह किसी भी प्रकार के दर्द, सूजन, घाव, इचिंग और इनफेक्शन को दूर करने में मदद करती हैं।

Advertisment

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Mehandi Leaf मेहंदी घाव बुखार
Advertisment