Advertisment

क्या मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन के यूज से वर्जिनिटी लूज होती है?

ब्लॉग | हैल्थ : अधिकतर समय बहुत सी महिला के मन में यह प्रश्न जरूर आता है की मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन का प्रयोग करने से वर्जिनिटी लूज हो सकती है। बहुत से लोग पीरियड्स के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं।

author-image
Ayushi
21 Mar 2023
क्या मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन के यूज से वर्जिनिटी लूज होती है?

Can You Lose Virginity With Menstrual Cup

Can You Lose Virginity With Menstrual Cup : अधिकतर समय बहुत सी महिला के मन में यह प्रश्न जरूर आता है की मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन का प्रयोग करने से वर्जिनिटी लूज हो सकती है। बहुत से लोग पीरियड्स के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं। तो फिर मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन उनके लिए बहुत बहुत बड़ी बात हो जाती है। आज के युग में बहुत से लोग मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह एनवायरमेंट फ्रेंडली होता है, पैसे की बचत भी करता है और इसके इस्तेमाल से इचिंग की समस्या भी नहीं होती। तो आइए इस हेल्थ ब्लॉग में जानें मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन का इस्तेमाल से वर्जिनिटी लूज होती है या फिर नहीं।

Advertisment

मेंस्ट्रुअल कप क्या है?

कुछ मेंस्ट्रुअल कप रबर का बना हुआ होता है और कुछ मेंस्ट्रुअल कप सिलिकॉन का बना हुआ रहता है। यह दिखने में एक छोटा‌ और लचीला कीप के आकार का कप होता है, जिसे महिलाएं अपनी वजाइना में डालती है। मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करके पीरियड्स में आने वाले सारे ब्लड और टीसू उसमें जमा हो जाते हैं।

टैम्पोन क्या होता है?

Advertisment

टैम्पॉन को डिस्पोजेबल पीरियड प्रॉडक्ट भी कहते हैं क्योंकि यह बहुत ज़्यादा ब्लड को सोखने की क्षमता रखता है। टैम्पॉन को रुई का इतेमाल करके बनाए जाता हैं। टैम्पॉन एक छोटे सिलिंड्रिकल आकार का दिखता है। टैम्पॉन आपके वजाइना के अंदर अच्छे से फिट हो जाता है साथ ही आपके ब्लड को सोख लेता है।

क्या मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन के इस्तेमाल से वर्जिनिटी लूज होती है

Advertisment

नहीं, मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन के इस्तेमाल से वर्जिनिटी लूज नहीं होती है। हाइमन एक तरह का पतला सा टिशु होता है जो आपके वजाइना के ओपनिंग को कवर करता है। हर लड़की हाइमन के साथ पैदा नहीं होती और बहुत सारे एक्टिविटी करके भी हाइमन टूट जाता है जैसे  साइकिलिंग, डांसिंग, फिजिकल एक्टिविटी और टैम्पॉन के इस्तेमाल से भी। मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन का इस्तेमाल बहुत ही आसान होता है साथ ही इसका इस्तेमाल करके आपके पैसे के भी बचत होती है।

मेडिकल साइंस ने भी वर्जिनिटी जैसा कोई टर्म डिफाइन नहीं किया है। यह सिर्फ एक तरह का मिथ है। पुरुष और महिला के बॉडी में कोई फिजिकल मार्ग यानी कि वर्जिनिटी नहीं होता। आप बिना किसी हैजिटेसन के मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment