Advertisment

Pelvic Pain Causes: इन कारणों से होता है पेल्विक हिस्से में दर्द

हैल्थ: पेल्विक एरिया में हो रहे दर्द को नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह ओवरीज, यूट्रस या वजाइना में किसी स्वस्थ समस्या का संकेत हो सकता है। साथ ही यह समस्या किडनी स्टोन, ओवेरियन कैंसर व यूरिन इन्फेक्शन में भी देखने को मिलता है।

author-image
Ruma Singh
New Update
Pelvic Pain.

( Credit Image: Pinterest)

Causes Of Pelvic Pain: महिलाओं में पेल्विक एरिया में दर्द कई कारणों से होती हैं, जिससे कई महिलाएं पीड़ित हो जाती हैं। आमतौर पर यह सामान्य कारण से भी होता है, लेकिन इसके अलावा दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। जिसे अनदेख करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए पेल्विक एरिया में हो रहे दर्द को नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह ओवरीज, यूट्रस या वजाइना में किसी स्वस्थ समस्या का संकेत हो सकता है। साथ ही यह समस्या किडनी स्टोन, ओवेरियन कैंसर व यूरिन इन्फेक्शन में भी देखने को मिलता है।

Advertisment

पेल्विक में दर्द होने के पीछे कारण

1. किडनी स्टोन 

पेल्विक पेन का कारण किडनी स्टोन भी हो सकता है, क्योंकि इस दौरान बॉडी में कैल्शियम व यूरिक एसिड साथ मिलकर स्टोन का रूप ले लेते हैं। जिससे किडनी में स्टोन का जोखिम बढ़ जाता है और यह मसल्स में खिंचाव को बढ़ा देता है, जो पेट के निचले हिस्से में दर्द का कारण बनता है। खासतौर पर यह दर्द तब ज्यादा बढ़ जाता है, जब यूरिन के जरिए स्टोन बाहर नहीं निकल पाता। जिससे यूरिन पास करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।

Advertisment

2. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन 

ज्यादातर महिलाएं यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से पीड़ित हो जाती है, जो कि यूरिन में संक्रमण के वजह से होता है और यह महिलाओं के यूट्रस, किडनी व ब्लैडर को पूरी तरह से प्रभावित कर देता है। जिससे यूरिन पास करने वक्त सेंसेशन व पेल्विक में दर्द की समस्या देखने को मिलती है।

3. ओवेरियन कैंसर 

Advertisment

ओवेरियन कैंसर भारतीय महिलाओं में पाए जाने वाला मुख्य कैंसर में से एक है। जिसमें महिलाओं को यूरिन पास करने की समस्या से गुजरना पड़ता है। जो पेल्विक वाले एरिया में दर्द की संभावना को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है, साथ ही इसके कारण वजाइनल डिस्चार्ज भी ज्यादा मात्रा में देखने को मिलता है।

4. यौन संचारित संक्रमण 

यौन संबंध बनाते वक्त हाइजीन का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि सुरक्षित तरीके से यौन संबंध नहीं बनाने से यौन संचारित संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। जिससे पीड़ित होने के बाद महिलाओं में वजाइनल डिस्चार्ज की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है, जो पेल्विक हिस्से में दर्द को बढ़ाता है।

Advertisment

5. ओव्यूलेशन 

ओव्यूलेशन के दौरान भी महिलाओं को पेल्विक पेन की समस्या होती है। आमतौर पर इस दौरान महिलाओं के एग्स फैलोपियन ट्यूब से होते हुए गर्भाशय के हिस्से तक जाते हैं, जो पेल्विक एरिया में दर्द का कारण बनता है।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

पेल्विक मसल्स पेल्विक Pelvic Pain Causes Pelvic Pain
Advertisment