Advertisment

Asexuality Myths : जानिए अलैंगिकता से जुडी कुछ आम अफवाहें

ब्लॉग | हैल्थ: यह कोई बीमारी या समस्या नहीं है जिसे आप डॉक्टर के पास इलाज करवाने के लिए जाएंगे।  यह एक नार्मल स्थिति है जिसमें व्यक्ति को किसी भी लिंग चाहे वह मर्द हो या औरत उसे उसकी तरफ आकर्षण नहीं होता है न ही उसकी तरफ कोई इच्छा

author-image
Rajveer Kaur
New Update
asexuality

MYTHS OF ASEXUALITY

Myths Of Asexuality: क्या आप ऐसे व्यक्ति को सोच सकते है जिसे कभी दूसरे व्यक्ति के प्रति सेक्सुअल अट्रैक्शन न हो।  उसके मन में कभी सेक्सुअल चीज़ें न आएं। आज हम इसी चीज़ के बारे में बात करेंगे यह क्या होता है? इस टर्म को क्या कहते है।  यह कोई बीमारी है या फिर बिलकुल नार्मल है ? इसके साथ इससे जुडी बहुत सारी मिथ्स को भी तोड़ेंगे। इन सभी चीज़ों के बारे में जानेगे आज के आर्टिकल में। 

Advertisment

जानें एसेक्सुअल से जुडी मिथ्स 

एसेक्सुअल क्या है?

सबसे पहली बात यह कोई बीमारी या समस्या नहीं है जिसे आप डॉक्टर के पास इलाज करवाने के लिए जाएंगे।  यह एक नार्मल स्थिति है जिसमें व्यक्ति को किसी भी लिंग चाहे वह मर्द हो या औरत उसे उसकी तरफ आकर्षण नहीं होता है न ही उसकी तरफ कोई इच्छा पैदा न सेक्स, किस आदि की।  इसके लिए कोई उपचार की जरुरत नहीं है। 

Advertisment

LGBTQIA  में जो A की जगह है वह एसेक्सुअल की है।  यह अलग -अलग तरह  सेक्सुअलिटीज़ जिसके तरफ आकर्षण होता है।  हमें बस दो ही चीज़ों के बारे में पढ़ाया गया है मर्द और औरत।  यह तो एक ब्रॉड टर्म्स लेकिन इनके अंदर बहुत कुछ जिनकी हमें जानकारी लेनी की जरुरत है। 

Asexuality Is Spectrum 

एसेक्सुअल एक स्पेक्ट्रम हो सकता है जिसमें कई प्रकार के लोग शामिल है जैसे कई लोगों को बहुत कम सेक्सुअल अट्रैक्शन होती है, कई लोगों को होती नहीं है। कई लोग Masturbation करते है। कुछ सिर्फ रोमांटिक रिलेशनशिप ही चाहते है। कुछ यह भी चाहते है कई उनका इंटिमेट रिलेशन हो।  यह एक ब्रॉड टर्म है जिसको हम सिर्फ शाररिक आकर्षण से नहीं जोड़ सकते है .

Advertisment

Commom Myths Of Asexuality

  • असेक्सुअल लोगों में कोई सेक्सुअलिटी नहीं होती:  यह बात बिलकुल झूठ है  एसेक्सुअल होना ही एक  सेक्सुअलिटी है। इसमें आप सेक्स या मस्टुर्बते कर सकते है लेकिन आपको शाररिक आकर्षण नहीं होता है। वह सेक्स का मजा ले सकते है। 
  • सेलिबैसी  समझ लेना : सेक्स न करने कारण सेलिबैसी को समझ लिया जाता है। सेलीबैसी एक चॉइस है इसमें आप कुछ समय तक सेक्स न करने का निर्णय लेते हो। इसका कारण कुछ भी हो सकता है लेकिन एसेक्सुअल होना ऐसा नहीं है। 
  • यह एक बीमारी है : एसेक्सुअल  होना कोई बीमारी नहीं है। यह बिलकुल नार्मल है। एसेक्सुअल  होने का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आपको सेक्सुअल डिस्फँक्शन या लिबिडो की कमी हो।  
  • जब सेक्सुअल पार्टनर सही न मिले : एसेक्सुअल होने का मतलब नहीं यह बिलकुल आपको सेक्स पार्टनर सही नहीं मिला। इस स्थिति में व्यक्ति सेक्स से ज्यादा प्यार ढूंढ़ता है। वह किसी से आकर्षित प्यार के कारण होता है।
asexual
Advertisment