Advertisment

Intercourse के दौरान Lubricants न इस्तेमाल करने के क्या नुकसान हैं?

महिलाओं के लिए लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। आपको सेक्स के दौरान दर्द कम होता है और आप ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं। आज हम जानेंगे कि अगर हम सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो क्या नुकसान हो सकते हैं- 

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Lubricants

(Image Credit: Freepik)

Cons Of Not Using Lubricants During Intercourse: महिलाओं के लिए लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि बढ़ती हुई उम्र के साथ उन्हें वजाइनल ड्राइनेस की समस्या आ जाती है। इसके साथ ही सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट के बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे आपको सेक्स के दौरान दर्द कम होता है और आप ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं। आपको प्लेजर भी ज्यादा मिलता है। अगर आप सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करते हैं तो आपको लुब्रिकेंट जरूरी इस्तेमाल करने चाहिए क्योंकि इससे आपका प्लेजर और भी बढ़ जाता है। आज हम जानेंगे कि अगर हम सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो क्या नुकसान हो सकते हैं- 

Advertisment

Intercourse के दौरान Lubricants न इस्तेमाल करने के क्या नुकसान हैं?

Friction का सामना करना पड़ता है

अगर हम  लुब्रिकेंट के बिना सेक्सुअल एक्टिविटी करते हैं तब हमें फ्रिक्शन का सामना करना पड़ता है। इससे आपको दर्द का सामना करना पड़ सकता है और आप सेक्स के दौरान अनकंफरटेबल हो सकते हैं जिससे आप सेक्स को इंजॉय नहीं कर पाएंगे। खासतौर पर महिलाओं की बात की जाए तो उन्हें इरिटेशन का भी सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment

Condom ब्रेक हो सकता है

इंटरकोर्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपको दो बड़ी चीजों से बचाता है। सबसे पहले इसे इस्तेमाल करने से आप अनचाही प्रेगनेंसी से बच सकते हैं। दूसरा सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन का खतरा बहुत हद तक काम हो जाता है। अगर आप सेक्स के दौरान कंडोम को लुब्रिकेंट करते हैं तो इसके कारण टूटने का खतरा कम हो जाता है और यह ज्यादा अच्छे से वर्क करता है। आप उन कंडोम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो प्री लुब्रिकेटेड होते हैं।

वजाइनल ड्राइनेस की समस्या

Advertisment

महिलाओं में वजाइनल ड्राइनेस के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे किसी खास दवाई का सेवन करना, मेनोपॉज या फिर प्रेगनेंसी के कारण हॉर्मोन लेवल का बिगड़ जाना। इसके कारण वजाइनल ड्राइनेस की समस्या हो जाती है जिसके कारण सेक्स के दौरान बहुत ज्यादा पेन होती है और असहजत महसूस होता है। ऐसे में आपको सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि लुब्रिकेंट हमेशा वॉटर बेस्ड ही होने चाहिए। आपको बता दें, वजाइना नेचुरल लुब्रिकेंट प्रोड्यूस करता है जो सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान काफी मददगार साबित होता है लेकिन यह काफी नॉर्मल है। अगर आपका वजाइना पर्याप्त लुब्रिकेंट प्रोड्यूस नहीं कर रहा है तो इस दौरान आर्टिफिशियल लुब्रिकेंट काफी मददगार साबित होते हैं।

Pleasure की कमी

जब आप लुब्रिकेंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं आपको पेन और इरिटेशन का सामना करना पड़ता है जिससे आपके प्लेजर में कमी आती है। इससे आपके पार्टनर को भी मजा नहीं आता है। उन्हें भी बहुत प्रॉब्लम आती हैं। वहीं अगर आप लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करते हैं, इससे फ्रिक्शन कम होता है।इसके साथ गुजारने आपकी और पार्टनर के बीच में इंटिमेसी बढ़ती है। आप लंबे समय तक टिक पाते हैं और आपके प्लेजर जोन्स ज्यादा सेंसिटिव हो जाते हैं। इससे आप नई चीजें भी एक्सप्लोर कर पाते हैं तो अगर आप इसे नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप प्लेजर को मिस करेंगे।

Advertisment

Anal सेक्स को एंजॉय नहीं कर पाएंगे

अगर आप एनल सेक्स को एंजॉय करना चाहते हैं तो आपको लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा क्योंकि जब आप बिना इसके एनल सेक्स करेंगे तो आपको बहुत सारे पेन और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह ऐसा एरिया है जहां पर नेचुरल लुब्रिकेंट की बहुत कमी रहती है। एनल सेक्स करते समय आपको ढेर सारा लुब्रिकेंट इस्तेमाल करना चाहिए ताकि फ्रिक्शन कम हो सके और आप प्लेजर महसूस कर पाए। आप Lube को Anus साथ-साथ कंडोम पर भी अप्लाई कर सकते हैं।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

condom lubricants pleasure intercourse Anus
Advertisment